ऐप पर पढ़ें
रविवार की रात को भारत के भाला फेंक खिलाड़ी ने बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम को पछाड़कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वे इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने, जबकि अरशद नदीम को भी इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल मिला। नीरज चोपड़ा की इस जीत पर और पाकिस्तान के खिलाड़ी को हराने पर उनकी मां का जो जवाब था, वो आपको जानना चाहिए।
दरअसल, जब नीरज चोपड़ा ने अपने प्रतिद्वंदी अरशद नदीम को पीछे छोड़कर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता तो पत्रकार उनके गांव पहुंच गए, जहां बड़ी संख्या में नीरज चोपड़ा के परिवारवालों ने अपने रिश्तेदार और गांववालों के साथ उनका मुकाबला देखा। नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत के बाद एक पत्रकार ने उनकी मां से सवाल किया कि आपको कैसा लगा जब आपके बेटे ने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराया? इस पर सरोज देवी का जवाब दिल जीतने वाला था।
नीरज की मां सरोज ने कहा, “खिलाड़ी तो खिलाड़ी होता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां से आया है, मुझे खुशी है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी (अरशद नदीम) भी जीतने में सफल रहा।” आपको बता दें, नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम दोनों अच्छे दोस्त हैं। अक्सर टूर्नामेंट के बीच में वे एकदूसरे से गले मिलते हुए नजर आते हैं। खुद अरशद नदीम कई बार कह चुके हैं कि उनकी प्रतिद्वंदिता नीरज चोपड़ा से नहीं है और नीरज चोपड़ा भी इस बात को कबूल कर चुके हैं।
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने बढ़ाया युवा खिलाड़ियों का हौसला, कहा- अगर अगली बार पोडियम पर मेरे साथ….
बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम ने 87.82 मीटर का थ्रो किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं, ब्रॉन्ज मेडल चेक रिपब्लिक के खिलाड़ी जैकब वडलेच को मिला, जिन्होंने इस प्रतियोगिता के फाइनल में 86.67 मीटर का थ्रो किया। नीरज चोपड़ा इस समय ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं।