Wednesday, April 9, 2025
Google search engine
HomeSportsआपको देखकर गर्व हो रहा...सुमित नागल की सनसनीखेज जीत से गदगद खेल...

आपको देखकर गर्व हो रहा…सुमित नागल की सनसनीखेज जीत से गदगद खेल जगत, बोपन्ना से लेकर सचिन ने यूं किया रिएक्ट


ऐप पर पढ़ें

भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने मंगलावर को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में सनसनीखेज जीत दर्ज की। उन्होंने दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी अलेक्जेंडर बुबलिक को सीधे सेटों में धूल चटाई और दूसरे राउंड में एंट्री कर ली। उन्होंने 31वीं वरीयता प्राप्त बुबलिक को 6-4, 6-2, 7-6 से हराया। नागल ग्रैंड स्लैम में 35 साल में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के खिलाफ विजय हासिल करने वाले पहले भारतीय है। वह साथ ही पिछले 11 साल में ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल्स के दूसरे राउंड में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं।

26 वर्षीय नागल की ऐतिहासिक जीत से भारतीय खेल जगत गदगद है। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर नागल के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘चैंपियन के साथ।’ महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने नागल का वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘शानदार जीत, आपको इतने बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देखकर गर्व महसूस हो रहा है। अगले राउंड के लिए शुभकामनाएं।’

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लिखा कि सुमित नागल ने एक बार फिर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में सीधे सेटों में 31वीं वरीयता प्राप्त प्लेयर को हराकर पहला राउंड जीता। एक भी डबल फॉल्ट के बिना शानदार प्रयास। यह पहली बार है जब किसी भारतीय ने 1989 के बाद किसी ग्रैंड स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया है। हम सभी को कड़ी मेहनत, विश्वास और दृढ़ संकल्प से भरी प्रो टेनिस की इस दुनिया में उनकी यात्रा पर ध्यान देना चाहिए। अच्छा प्रदर्शन करते रहो।

गौरतलब है कि नागल क्वालीफायर के रास्ते मुख्य ड्रॉ में पहुंचे। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार दूसरे दौर तक पहुंचे हैं। वह 2021 में पहले दौर में लिथुआनिया के रिकार्डास बेरांकिस से 2-6, 5-7, 3-6 से हार गए थे। विश्व रैंकिंग में 139वें स्थान पर काबिज नागल अपने करियर में दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम का दूसरे राउंड में उतरेंगे। वह 2020 अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में डोमिनिक थिएम से हारे थे जो बाद में चैंपियन बने।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments