Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeLife Styleआपने कभी सुना है दिल्ली के इन 5 रेलवे स्टेशंस का नाम?...

आपने कभी सुना है दिल्ली के इन 5 रेलवे स्टेशंस का नाम? यहां भी रुकती हैं कई ट्रेन, जानकर चौंक जाएंगे


हाइलाइट्स

सराय रोहिला रेलवे स्टेशन दिल्ली में ही मौजूद है.
सेवा नगर रेलवे स्टेशन दिल्ली स्थित लोधी कॉलोनी में है.

Delhi Railway Stations: दिल्ली से जाने वाले ज्यादातर लोग एनडीएलएस या फिर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन बोर्ड करना पसंद करते हैं. तो वहीं दूसरे शहरों से राजधानी आने वाले लोग भी इन स्टेशन पर ही सफर को अंजाम देते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोग दिल्ली के इन रेलवे स्टेशंस (Railway station of delhi) के बारे में ही जानते हैं. जबकि दिल्ली में इनके अलावा भी कई रेलवे स्टेशन मौजूद हैं.

एनडीएलएस और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन को दिल्ली के सबसे खास स्टेशनों में गिना जाता है. क्योंकि यहां से तकरीबन हर सिटी के लिए ट्रेन आसानी के साथ मिल जाती है. लेकिन दिल्ली में कई और रेलवे स्टेशन भी ऐसे हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है. इनमें से कई स्टेशंस के नाम सुनकर तो आप हैरान रह जाएंगे. आइये जानते हैं इन रेलवे स्टेशनों के बारे में.

सेवा नगर रेलवे स्टेशन
सेवा नगर रेलवे स्टेशन लोधी कॉलोनी में मौजूद है जो नॉर्थ रेलवे के अंतर्गत आता है. यहां का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन है. बता दें कि सेवा नगर रेलवे स्टेशन से जंगपुरा और लाजपतनगर मेट्रो स्टेशन की दूरी केवल एक किलोमीटर की है.

ये भी पढ़ें: अगस्त में एक नहीं, दो हैं लॉन्ग वीकेंड, फैमिली के साथ 5 जगहों पर घूमने का बनाएं प्‍लान, मजेदार बीतेंगी छुट्टियां

दया बस्ती रेलवे स्टेशन
राजधानी में दया बस्ती रेलवे स्टेशन भी है, जो साउथ दिल्ली में मौजूद है. यहां से भी बहुत लोग सफर की शुरुआत करते हैं, तो बहुत लोग अपने सफर को अंजाम देते हैं. इस रेलवे स्टेशन का सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन इंद्रलोक है, जहां से दया बस्ती रेलवे स्टेशन केवल चार मिनट की दूरी पर है.

घेवरा रेलवे स्टेशन
घेवरा रेलवे स्टेशन वेस्ट दिल्ली में स्थित है, जो ग्रीन मेट्रो लाइन पर पड़ता है. बता दें कि घेवरा रेलवे स्टेशन मुंडका इंड्रस्टियल मेट्रो स्टेशन के बहुत ही पास में है. इसके साथ ही ये भी जान लें कि घेवरा रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल घूमने का है प्लान, धर्मशाला में 5 शानदार जगहों की करें सैर, मौसम भी बना देगा दीवाना

शाहदरा रेलवे स्टेशन
शहदरा रेलवे स्टेशन पुरानी दिल्ली में मौजूद है, जो यमुना नदी के तट पर बना हुआ है. शाहदरा ईस्ट दिल्ली का पार्ट है, जो इस शहर के सबसे पुरानी जगहों में से एक है. शाहदरा मेट्रो स्टेशन भी रेलवे स्टेशन से मात्र दो मिनट की दूरी पर मौजूद है.

सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन भी मौजूद है. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सराय रोहिल्ला स्टेशन का डिस्टेंस चार किलोमीटर का है. शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के बीच काफी कम दूरी है. सराय रोहिला रेलवे स्टेशन दिल्ली डिवीजन के तहत आता है.

Tags: Delhi Tour, Lifestyle, Travel



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments