Home Tech & Gadget आप भी टॉयलट में लेकर जाते हैं स्मार्टफोन? यह आदत सीधा पहुंचा देगी अस्पताल

आप भी टॉयलट में लेकर जाते हैं स्मार्टफोन? यह आदत सीधा पहुंचा देगी अस्पताल

0
आप भी टॉयलट में लेकर जाते हैं स्मार्टफोन? यह आदत सीधा पहुंचा देगी अस्पताल

[ad_1]

कोविड-19 के बाद से लोग अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क हो चुके हैं। इस वायरस ने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के महत्व का एहसास कराया है। लगभग हर व्यक्ति सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर रहा है। ये तो हर कोई कर ही रहा है लेकिन एक ऐसी आदत है जो लोगों ने आज तक नहीं छोड़ी है। यह आदत है अपने फोन को टॉयलट में लेकर जाना।

सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट:
नॉर्डवीपीएन के एक रिसर्च के अनुसार, 10 में से 6 लोग अपना फोन वॉशरूम लेकर जाते हैं। इस आंकड़े में सबसे ज्यादा युवा शामिल हैं। इस रिसर्च में जितने लोगों ने भाग लिया उसमें 61.6 फीसद ने यह स्वीकार किया है कि वो टॉयलेट सीट पर बैठकर अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट चेक करते हैं। रिसर्च में यह भी कहा गया है कि एक तिहाई यानी 33.9% लोग बाथरूम में करंट अफेयर्स पढ़ते हैं। वहीं, एक चौथाई यानी 24.5% लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को मैसेज करते हैं। यहां तक कि कॉल भी करते हैं।

चोरी का तो नहीं है सेकेंड हैंड फोन? इस तरह करें पता

स्मार्टफोन है बुरी लत:
लोगों को स्मार्टफोन को बाथरूम में लेकर जाना पसंद तो बहुत है लेकिन यह आदत स्मार्टफोन पर खतरनाक बैक्टीरिया छोड़ सकती है। एक तरफ तो लोग खुद को टॉयलेट सीट पर व्यस्त रखते हैं, वहीं दूसरी तरफ बैक्टीरिया और कीटाणु लोगों के हाथ के जरिए स्मार्टफोन की सतह तक पहुंच जाते हैं। फिर लोग पूरे दिन इस फोन का इस्तेमाल करते हैं और ये बैक्टीरिया उन्हीं के मुंह, आंख और नाक के जरिए उनके शरीर में घुस जाते हैं और फिर लोग बीमार पड़ जाते हैं और फिर आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं। रिपोर्ट बताती है कि मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कीटाणु 28 दिनों तक रहते हैं।

खुद को सुरक्षित रखना है जरूरी:
इस तरह की परेशानी से बचने के लिए हम आपको यही सलाह देते हैं कि आप अपने फोन को वॉशरूम में न ले जाएं। हालांकि, सिर्फ फोन ही नहीं, बल्कि अपने ईयबड्स या अन्य किसी गैजेट को भी बाथरूम में न ले जाएं। इस पर हानिकारक कीटाणु आ सकते हैं।

[ad_2]

Source link