Home Life Style आमलकी एकादशी पर करें आंवले के 5 उपाय, संतान, विवाह, सुखी दांपत्य समेत होंगे कई लाभ, मिलेगी नई नौकरी

आमलकी एकादशी पर करें आंवले के 5 उपाय, संतान, विवाह, सुखी दांपत्य समेत होंगे कई लाभ, मिलेगी नई नौकरी

0
आमलकी एकादशी पर करें आंवले के 5 उपाय, संतान, विवाह, सुखी दांपत्य समेत होंगे कई लाभ, मिलेगी नई नौकरी

[ad_1]

हाइलाइट्स

आमलकी एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करें और उनको आंवला अर्पित करें.
विष्णु पूजा के बाद आंवले के पेड़ को जल से सींचें.

आमलकी एकादशी का व्रत 20 मार्च दिन बुधवार को है. आमलकी एकादशी के दिन व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु के साथ आंवले के पेड़ की पूजा करते हैं. उस दिन आंवला खाने का भी विधान है. कहा जाता है कि आंवले की उत्पत्ति ब्रह्म देव के आंसुओं से हुआ था. आमलकी एकादशी के अवसर पर आप आंवले से जुड़े कुछ आसान उपाय कर सकते हैं, जिससे आपको संतान सुख, जल्द विवाह, सुखी दांपत्य जैसे कई लाभ प्राप्त होते हैं. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं आमलकी एकादशी पर आंवले के उपायों के बारे में.

आमलकी एकादशी पर करें आंवले के उपाय

1. आमलकी एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करें और उनको आंवला अर्पित करें. भगवान विष्णु की कृपा से विवाह का योग बनेगा और मनचाहा जीवनसाथी पाने की मनोकामना पूरी हो सकती है.

2. विवाह के कई साल बाद भी आपको संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ है तो आप आमलकी एकादशी के दिन व्रत रखें. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें. मीठे आंवले का भोग लगाएं. उसके बाद 5 या 11 बच्चों को आंवले का मुरब्बा या आंवले की टॉफी खाने को दे दें. श्रीहरि की कृपा से आपको संतान सुख प्राप्त हो सकता है.

ये भी पढ़ें: कब है आमलकी एकादशी? पंडित जी ने बताई तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व और पारण समय

3. यदि आप अपने जीवन के कठिन दौर से गुजर रहे हैं तो आपको आमलकी एकादशी का व्रत विधि विधान से रखना चाहिए. विष्णु पूजा के बाद आंवले के पेड़ को जल से सींचें. भगवान नारायण की कृपा आप पर होगी और धीरे-धीरे आपके काम बनने लगेंगे.

4. वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए पति और पत्नी को साथ में आमलकी एकादशी का व्रत रखना चाहिए. आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. उनको आंवले का फल भोग में चढ़ाएं. आपके जीवन में खुशहाली आएगी.

ये भी पढ़ें: सूर्य का मीन में हुआ प्रवेश, 5 राशिवालों के धन, सेहत-करियर पर 30 दिनों तक होगा बुरा असर!

5. आमलकी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करके आंवले का भोग लगाएं. उसके बाद आसन पर बैठकर ओम दामोदराय नमः मंत्र का जाप करें. इस व्रत के पुण्य प्रभाव से आपको जल्द ही अच्छी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है.

6. आमलकी एकादशी के अवसर पर आप भगवान विष्णु के मंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: का जाप करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से हर प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह भगवान विष्णु का प्रभावशाली मंत्र है.

Tags: Amalaki ekadashi, Dharma Aastha, Lord vishnu

[ad_2]

Source link