Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetआमिर वाणी #XploreTheUnexplored चैलेंज के लिए पहुंचे नॉर्थ इंडिया, लेटेस्ट vivo X90...

आमिर वाणी #XploreTheUnexplored चैलेंज के लिए पहुंचे नॉर्थ इंडिया, लेटेस्ट vivo X90 Pro से लिए लेह के खूबसूरत नजारे, रात के आसमान और आर्किटेक्चर के शानदार शॉट्स


vivo India ने चार प्रतिभाशाली फोटोग्राफरों को चुनौती दी है कि वो भारत के चारों कोनों में बसी चार अलग-अलग चुनौतीपूर्ण जगहों पर जाएं और वहां के नजारों को कैमरे में कैद करें। इस दौरान उन्हें एक के बाद एक चैलेंज पास करते हुए vivo X90 Pro के साथ इंडिया के मैप पर X मार्क करते हुए सेंट्रल इंडिया पहुंचना होगा। अपनी जर्नी के दौरान ये नामी फोटोग्राफर्स vivo X90 Pro के शानदार फीचर्स को भी एक्सप्लोर और टेस्ट करेंगे। सुनने में काफी बेहतरीन आइडिया लग रहा है ना? और आप गलत नहीं हैं, क्योंकि ये जर्नी वाकई में शानदार साबित हो रही है।

अब तक तीन फोटोग्राफर्स दी गई हिंट को डीकोड करते हुए अपनी-अपनी लोकेशन्स पर पहुंच चुके हैं। इसके बाद अगला नंबर अवॉर्ड-विनिंग फोटोग्राफर आमिर वाणी का था। इस अनुभवी फोटोग्राफर को जो पहला चैलेंज दिया गया, उसका नाम Xtreme Sky था। इसे पूरा करने के लिए उन्हें सबसे पहले क्लू को समझना था और फिर लेह पहुंचकर रात के आसमान के खूबसूरत नजारों को तस्वीरों में उतारना था।

कश्मीर में जन्में प्रतिभाशाली फोटोग्राफर और कवि आमिर ने Xtreme Sky चैलेंज के दौरान लेह के आसमान को vivo X90 Pro में कैप्चर किया। उन्होंने इस डिवाइस की मदद से ऊंची पहाड़ियों के बीच दिखते रात के आसमान और चमकते सितारों की ऐसी तस्वीर ली, जो बेहद खूबसूरत और लाजवाब थी। क्या आप भी आमिर की लेह की यादगार यात्रा का अनुभव लेना चाहते हैं, जिसे उन्होंने vivo X90 Pro में कैद किया? तो नीचे दिए गए व्लॉग लिंक पर तुरंत क्लिक करें:


अब जब आपने आमिर को लेह के मुशिकलभरे रास्तों से गुजरते और परफेक्ट शॉट्स लेने की कोशिश करते हुए देख लिया है, तो जरा उनकी इस मेहनत के फल को यानी फाइनल रिजल्ट को भी देख लीजिए। ये तो हम जानते ही हैं कि इस चैलेंज को सफलता के साथ पूरा करने के लिए आमिर के पास vivo X90 Pro डिवाइस था लेकिन क्या आपको पता है कि इस स्मार्टफोन में 50MP Zeiss 1-इंच मेन कैमरा, लार्ज सेंसर वाला 50MP पोर्ट्रेट कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और Handheld Astro Mode जैसे जानदार फीचर्स भी हैं, जिनसे आमिर भी इम्प्रेस हुए बगैर नहीं रह सके। लेह की जो तस्वीर सामने आई, वो बेहद अद्भुत थी। और इसी के साथ स्मार्टफोन ब्रैंड vivo ने फिर से अपनी काबिलियत को साबित कर दिया। vivo के लेटेस्ट स्मार्टफोन से ली गई आमिर की लाजवाब तस्वीर आप भी देखना चाहते हैं? तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:


इस शानदार तस्वीर को देख आप भी इम्प्रेस हो गए ना? ये सब संभव हुआ vivo X90 Pro के Handheld Astro Mode की वजह से। इससे आपको ये टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी कि रात में तस्वीरें लेने पर वो कहीं ब्लर तो नहीं आएंगीं क्योंकि vivo का ये फीचर CIPA9 level-4 स्टेबलाइजेशन स्टैंडर्ड और AI PD सुपर नाइट फोकस टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो आपको ट्राईपोड के बगैर भी रात में क्लियर फोटोज लेने में मदद करता है।

आमिर के लिए #XploreTheUnexplored चैलेंज और इसकी जर्नी यादगार रहने वाली है। लेह के बाद वो नई लोकेशन की ओर निकल पड़े हैं, जहां उन्हें फिर से नए चैलेंज और सरप्राइज मिलेंगे। आप आमिर की इस कभी न भूल सकने वाली यात्रा और इस दौरान vivo X90 Pro से लिए गए लाजवाब शॉट्स को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे। vivo India microsite के साथ बने रहें और देखें नेक्स्ट चैलेंज की जर्नी।

vivo X90 फोन को अपने घर लाने के लिए क्लिक करें

Disclaimer: This article has been produced on behalf of vivo India by Times Internet’s Spotlight team.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments