Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNationalआम्रपाली एक्‍सप्रेस में सर्राफा कारोबारी के उड़ गए होश, चलती ट्रेन में...

आम्रपाली एक्‍सप्रेस में सर्राफा कारोबारी के उड़ गए होश, चलती ट्रेन में 65 लाख का सोना चोरी


ऐप पर पढ़ें

Big theft in train: आम्रपाली एक्सप्रेस से स्वर्ण व्यवसायी का सोने के जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। बैग में करीब 1.4 किलोग्राम सोना था, जिसकी अनुमानित कीमत 65 लाख रुपये बताई जा रही है। गोंडा रेलवे स्टेशन के आउटर पर व्यापारी हरप्रीत सिंह को बैग चोरी की जानकारी हुई। बस्ती पहुंचने पर उन्होंने जीआरपी को घटना की जानकारी दी। जीआरपी ने चोरी का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। 

अमृतसर के रहने वाले सराफा व्यापारी हरप्रीत सिंह ने तहरीर में बताया है कि 12 सितंबर को वह अकेले ट्रेन नंबर-15708 आम्रपाली एक्सप्रेस के कोच संख्या ए-1 सीट नंबर-7 पर यात्रा कर रहे थे। वह व्यास रेलवे स्टेशन से बस्ती के लिए यात्रा कर रहे थे। उनके पास एक किलो 397 ग्राम 650 मिलीग्राम सोने के आभूषण थे। जिसको चमड़े के बैग में रखे थे। इसका बिल भी उनके पास है। 

उनके अनुसार यात्रा के दौरान रात करीब साढ़े नौ बजे वे अपनी सीट पर सो गए। अगले दिन 13 सितंबर की सुबह 6.20 बजे उनके भाई नवप्रीत सिंह ने कॉल की तो हरप्रीत की नींद खुली। तब उन्होंने देखा कि उनका बैग नहीं है। इसके बाद उन्होंने बैग की काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उस समय ट्रेन गोंडा रेलवे स्टेशन के आउटर को क्रॉस कर रही थी। जीआरपी बस्ती ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments