[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
गर्मी के मौसम में बालों में होने वाली चिपचिपाहट और पसीना हेयरफॉल का कारण बन सकता है। दिनभर बाहर रहने से सूरज की तेज़ किरणें बालों को जलाने का काम करती है। इसके अलावा प्रदूषण के पार्टिकल्स बालों में चिपकने लगते हैं। इससे बालों का टेकस्चर खराब होता है और स्कैल्प भी बैक्टिरियल इंफेक्शन का श्किर बन सकता है। कई बार एनीमिया के शिकार होने से भी आपकी हेयरफॉल की समस्या कनैक्टिड होती है। जानते हैं एनीमिया क्या है और ये किस तरह से बालों की ग्रोथ का प्रभावित करता है (iron deficiency causes hair fall)। साथ ही जानें, हेयरग्रोथ के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – आयरन की कमी भी हो सकती है हेयर फॉल के लिए जिम्मेदार, जानिए इससे कैसे पानी है निजात
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें – हेल्थ शॉट्स हिन्दी।
[ad_2]
Source link