Home Life Style आयरन के बिना ऐसे करें कपड़ों को प्रेस, मिनटों में हो जाएंगे रिंकल फ्री

आयरन के बिना ऐसे करें कपड़ों को प्रेस, मिनटों में हो जाएंगे रिंकल फ्री

0
आयरन के बिना ऐसे करें कपड़ों को प्रेस, मिनटों में हो जाएंगे रिंकल फ्री

[ad_1]

हाइलाइट्स

गद्दे के नीचे रखकर आप कपड़ों को रिंकल फ्री बना सकते हैं.
वॉशिंग मशीन के ड्रायर में आइस क्यूब डालकर कपड़ों में सिकुड़न आने से रोक सकते हैं.

Wrinkle Free Clothes Without Iron: कपड़े धोने के बाद अक्सर कपड़ों में सिकुड़न आ जाती है. ऐसे में कपड़ों के रिंकल दूर करने के लिए ज्यादातर लोग आयरन का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो आयरन के बिना भी कपड़ों की सिलवटों को दूर कर सकते हैं. जी हां, अगर आपके घर में प्रेस नहीं है तो कुछ शानदार ट्रिक्स ट्राई करके आप कपड़ों को चुटकियों में रिंकल फ्री (Wrinkle free) बना सकते हैं.

कपड़े धोने के बाद इन्हें प्रेस करना काफी नॉर्मल होता है. ऐसे में आयरन यूज करने से न सिर्फ कपड़े रिंकल फ्री हो जाते हैं बल्कि कपड़ों की चमक भी बरकरार रहती है. मगर कई बार घर मे प्रेस मौजूद नहीं होता है. ऐसे में कुछ आसान तरीकों की मदद से आप बिना प्रेस के भी कपड़ों की सिकुड़न दूर कर सकते हैं.

बिना आयरन के ऐसे करें कपड़े प्रेस

गद्दों में दबाएं कपड़े
कपड़ों की सिकुड़न दूर करने के लिए आप गद्दे की मदद ले सकते हैं. ऐसे में कपड़ों को अच्छी तरह से तह करके गद्दे के नीचे रख दें. इससे कुछ देर में कपड़े की सिकुड़न पूरी तरह से गायब हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं ऊनी कपड़ों को धोने का सही तरीका? यहां जानें अमेजिंग ट्रिक्स

सिरके का इस्तेमाल करें
कपड़ों को रिंकल फ्री रखने के लिए सिरके का इस्तेमाल भी बेस्ट हो सकता है. इसके लिए पानी में सिरका मिक्स करें. अब कपड़ों को इसमें भिगाकर सूखने के लिए रख दें. इससे कपड़े सूखने के बाद इनमें सिकुड़न नहीं पड़ेगी और आपके कपड़े बिल्कुल आयरन नजर आएंगे.

तौलिए की मदद लें
तौलिए का इस्तेमाल करके भी आप कपड़ों की सिकुड़न दूर कर सकते हैं. ऐसे में टेबल पर टॉवल बिछा दें. अब कपड़े को इस टॉवल पर फैलाएं और ऊपर से गीला तौलिया रखकर दबाएं. इससे कपड़ों की सिलवटें तुरंत छूमंतर हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से धोएं वॉशिंग मशीन में कपड़े, समय और डिटर्जेंट की होगी बचत

हॉट कैटल यूज करें
गर्म केतली की मदद से आप कपड़ों को मिनटों में रिंकल फ्री कर सकते हैं. गर्म केटल कपड़ों के लिए ऑयरन का काम करती है. ऐसे में केतली में पानी भरकर इसे गर्म कर लें. अब इस कैटल के हैंडल को पकड़कर कपड़ों को इससे प्रेस करें. इससे कपड़े बिलकुल आयरन दिखने लगेंगे.

वॉशिंग मशीन होगी मददगार
वॉशिंग मशीन की मदद से भी आप कपड़ों की सिलवटें दूर कर सकते हैं. ऐसे में ड्रायर में कपड़े सुखाते समय 2-3 आइस क्यूब डाल दें. अब कपड़ों को ड्रायर से निकालने के बाद हैंगर में सूखने के लिए टांग दें. इससे कपड़ों में रिंकल नहीं पड़ेंगे.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link