Home National आरक्षण की आग: भरतपुर में इंटरनेट पर पाबंदी की अवधि बढ़ाई, सैनी समाज डटा है हाईवे पर, पढ़ें अपडेट

आरक्षण की आग: भरतपुर में इंटरनेट पर पाबंदी की अवधि बढ़ाई, सैनी समाज डटा है हाईवे पर, पढ़ें अपडेट

0
आरक्षण की आग: भरतपुर में इंटरनेट पर पाबंदी की अवधि बढ़ाई, सैनी समाज डटा है हाईवे पर, पढ़ें अपडेट

[ad_1]

हाइलाइट्स

सैनी आरक्षण आंदोलन का तीसरा दिन
12 फीसदी अलग आरक्षण पर अड़ा सैनी समाज
राज्य सरकार रख रही है आंदोलन पर कड़ी नजर

दीपक पुरी.

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में चल रहा सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन (Saini Samaj Reservation Movement) लगातार तीसरे दिन भी जारी है. मसले का कोई हल नहीं निकलता देखकर जिला प्रशासन ने इंटरनेट की पाबंदी की अवधि को और बढ़ा दिया है. शनिवार को संभागीय आयुक्त ने इंटरनेट पाबंदी (Internet Shutdown) को 24 घंटे और बढ़ा दिया है. अब भरतपुर के आरक्षण आंदोलन प्रभावित इलाके नदबई, वैर और भुसावर में 23 अप्रेल की रात 12 बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके.

सैनी समाज 12 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है. अपनी मांग को लेकर सैनी समाज शुक्रवार को आंदोलन पर उतरा था. आंदोलनकारियों ने नदबई इलाके में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था. उसके बाद से वे हाईवे जाम करके ही बैठे हैं. सैनी समाज की आरक्षण की मांग को लेकर उनके प्रतिनिध मंडल और पुलिस प्रशासन के बीच शनिवार देर रात को भी वार्ताओं का दौर चला लेकिन वह सफल नहीं हुआ.

आपके शहर से (भरतपुर)

आज फिर हो सकती है आंदोलनकारियों से वार्ता
वार्ता आंदोलन स्थल के पास में ही एक होटल में हुई. वहां आंदोलन का नेतृत्व कर रही अंजलि सैनी और अन्य लोगों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में आंदोलन के संयोजक मुरारीलाल सैनी का बेटा और अन्य लोग भी मौजूद रहे. वहीं प्रशासन की तरफ से वार्ता में संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आने के कारण अब रविवार को फिर आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल और प्रशासन की वार्ता हो सकती है.

अब 23 अप्रेल की रात 12 बजे तक रहेगा इंटरनेट पर बैन
शनिवार रात को भी गतिरोध समाप्त नहीं होता देखकर अफवाहों को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने इंटरनेट पाबंदी की अवधि को 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आदेश जारी कर अब 23 अप्रेल की रात 12 बजे तक इंटरनेट पर बैन लगा दिया है. आंदोलनकारी नेशनल हाईवे को जाम कर बैठे हुए हैं. इससे इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. यहां वाहनों के निकलने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

Tags: Ashok Gehlot Government, Bharatpur News, Rajasthan news, Reservation

[ad_2]

Source link