
[ad_1]
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) जो हाल ही में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के एक्सटेंशन शो ‘बिग बज’ में बतौर गेस्ट शामिल हुईं. उन्होंने कंटेस्टेंट्स शालीन भनोट और टीना दत्ता के बारे में कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं. आरती सिंह ने शालीन भनोट के बारे में कहा, “मैं शालीन को 2006 से जानती हूं, हमने एक साथ एक शो किया था. शालीन अपनी ओवरएक्टिंग पर्सनैलिटी के कारण फेक लग सकते हैं, लेकिन वह घर के बाहर भी वैसे ही हैं, जैसा वह शो में हैं. मगर असल जिंदगी में भी वह बात करते वक्त भी एक्टिंग करते हैं.”
आरती सिंह ने यह भी कहा कि शालीन एक कम्पल्सिव झूठे हैं, आपको पता नहीं चलेगा कि वह कब सच्चे और कब झूठे हैं. वह आपको अपने झूठ पर पूरी तरह से विश्वास दिला सकते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि लोगों के साथ खिलवाड़ करना उनकी जन्मजात टैलेंट है.” वहीं, टीना दत्ता के साथ अपनी दोस्ती के बारे में आरती सिंह ने कहा, “टीना मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं. मुझे लगता है कि टीना अभी शो में बहुत कन्फ्यूज हैं. मुझे नहीं लगता कि वह फेक हैं या कुछ भी दिखावा कर रही हैं.”
शालीन के लिए फीलिंग्स रोक रही हैं टीनाः आरती
आरती सिंह ने कहा, “टीना कहीं न कहीं शालीन भनोट के प्रति लगाव महसूस करती हैं, लेकिन सलमान खान सर द्वारा डांटे जाने के बाद वह पलट गईं और शालीन के लिए कोई फीलिंग्स नहीं होने का नाटक करने लगीं. मुझे लगता है कि वह डरी हुई हैं कि बाहर के लोग उन्हें जज करेंगे. वह इमेज के प्रति बहुत सचेत हैं.”
‘बिग बॉस 16’ का विनर?
आरती सिंह से पूछा गया कि इस साल ‘बिग बॉस 16’ का कौन विजेता बनेगा, इस पर उन्होंने कहा, “निमृत कौर अहलुवालिया और प्रियंका चौधरी दोनों टॉप पर हैं. प्रियंका अपनी बात पर कायम हैं, हालांकि वह मेरी पसंदीदा कंटेस्टेंट नहीं हैं. लेकिन निमृत मेरी फेवरिट विनर होंगी.”
आरती सिंह ने किया निमृत को सपोर्ट
आरती सिंह ने आगे कहा, “शुरुआत में निमृत और टीना के बीच रिश्ता अच्छा था, मुझे उनकी दोस्ती पसंद आई और यह सच्ची लगी. हालांकि टीना मेरी दोस्त हैं, लेकिन निमृत से मेरा ज्यादा लगाव है, क्योंकि उन्होंने शो में अपनी जटिलता के बारे में बात की और अपने तनाव का सामना किया.” बता दें ‘बिग बज’ को कृष्णा अभिषेक होस्ट करते हैं, जोकि वूट एप स्ट्रीम होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Tina Datta
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 12:58 IST
[ad_2]
Source link