मुंबई. सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 57वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर सलमान खान के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. पूरे महीने से ट्विटर पर आए दिन सलमान खान बर्थडे का ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है. अब बर्थडे के महज 2 दिन पहले से ही जन्मदिन की धूम शुरू हो गई है. बिग बॉस 16वां जोरों शोरों से चल रहा है. यहां सलमान के जन्मदिन के 2 पहले ही फन एक्टिविटीज शुरू कर दी गईं हैं.
बीते रोज एंकर मनीष पॉल बिग बॉस के सेट पर पहुंचे और जन्मदिन से पहले ही सलमान खान के किस्से फैन्स के साथ शेयर किए. इस दौरान यहां सलमान खान से जुड़ी कई अफवाहों का खुलासा हुआ है. सलमान खान ने एक बार अपने पिता सलीम खान की पूरी एक महीने की सैलरी आग के हवाले कर दी थी. इतना ही नहीं ऐ वो दौर था जब सलीम खान की आर्थिक हालत पस्त थी. साथ ही सलमान खान ने यह भी खुलासा किया कि वे एक साथ 25-30 रोटियां खा जाया करते थे.
आग में झोंक दी एक महीने की सैलरी
बिग बॉस के सेट पर पहुंचे मनीष पॉल ने सलमान खान से बातचीत की. साथ ही उनसे जुड़ी अफवाहों को लेकर भी सच्चाई जानी. इन अफवाहों को लेकर सलमान खान ने भी पूरी कहानी बताई. सलमान खान ने बताया कि वे करीब 6 साल के थे. उनके पिता सलीम खान इंदौर से नए-नए मुंबई शिफ्ट हुए थे. नया शहर था पिता का नया काम था. सलमान का परिवार आर्थिक तंगी का भी शिकार था. दीवाली का दिन था, पिता को महीने भर का मेहताना मिला था.
पिता सैलरी लेकर घर आए और सलमान खान मस्ती में एक बाल्टी में कागज जला रहे थे. 6 साल के सलमान की बाल्टी की आग बुझने लगी तो उन्होंने कागज तलाशने शुरू कर दिए. घर में नजर दौड़ाई तो पिता की जेब में कुछ कागज नजर आए.
सलमान ने पिता की जेब में हाथ डाला और कागज का एक बंडल निकालकर आग की बाल्टी में डाल दिया. इसी बंडल में सलीम खान की महीने भर की सैलरी करीब 750 रुपये भी रखी हुई थी. यह देख मम्मी ने मुझे जमकर डांट लगाई. हालांकि पिता सलीम खान ने इसको लेकर कुछ नहीं कहा. सलमान खान ने बताया कि उस महीने तंगी हालत में पूरा परिवार जीता रहा. दोस्तों से मदद लेकर सलीम खान ने घर चलाया.
एक साथ खा जाते थे 30 रोटियां
सलमान खान साल 1991 में अपनी फिल्म साजन के दौर को याद करते हुए बताते हैं कि वे बहुत दुबले-पतले थे. सलमान को अपने शरीर का वजन बढ़ाना था जिसके चलते वे खाने को काफी तरजीह दिया करते थे. सलमान खान ने बताया कि वे एक साथ 25-30 रोटियां खा जाया करते थे. साथ में ढेर सारा राजमा और चावल भी उनकी खुराक में शामिल हो गया था.
अब सलमान उन दिनों को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं और कहते हैं कि आज मैं एक हफ्ते में भी उतना खाना नहीं खा सकता. आज घर में भरपूर खाना है लेकिन उस दौर में ये लग्जरी हुआ करता था. सलमान खान बताते हैं कि आज मुझे आल्मंड दूध चहिए ही रहता है. लेकिन उस दौर में सामान्य दूध भी बड़ी मुश्किल से मिला करता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Salim Khan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 18:28 IST