हाइलाइट्स
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चांदी की उत्पत्ति भगवान शिव के नेत्रों से हुई है.
सनातन धर्म में चांदी की धातु को बेहद शुभ माना जाता है.
Remedies of Silver : आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी लाइफ ऐसी गुजरे जिसमें वह अपना और परिवार का अच्छे तरीके से पालन पोषण कर सके. परंतु महंगाई और जरूरत या फिर मजबूरी के चलते कभी-कभी कर्ज लेने की नौबत आ जाती है. कई बार तो हम समय पर कर्ज से छुटकारा पा लेते हैं, परंतु कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि कर्जा बढ़ता जाता है और हमारी आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जाती है. इन से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में चांदी से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं. आइए जानते हैं इस विषय में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
स्वास्थ्य के लिए शुभ
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चांदी की उत्पत्ति भगवान शिव के नेत्र से हुई है. इसका उपयोग मनुष्य की सोई किस्मत को भी जगा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि यदि चांदी के बर्तन में पानी पिएं तो मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और उसे किसी भी तरह की शारीरिक समस्या नहीं होती. चांदी के बर्तन में पानी पीने से सर्दी जुकाम में राहत मिलती है
यह भी पढ़ें – बारिश के मौसम में नहीं होते सूर्य देव के दर्शन, इस तरह करें जल अर्पित, मिलेगा पूरा लाभ
मजबूत होता है चंद्रमा
वैदिक ज्योतिष के अनुसार यदि कोई व्यक्ति चांदी का छल्ला धारण करता है तो उसकी कुंडली में मौजूद कमजोर चंद्रमा को बल मिलता है और वह मजबूत होता है. इसलिए कमजोर चंद्रमा को प्रबल बनाने के लिए चांदी का छल्ला धारण करना चाहिए.
व्यापार में होगा मुनाफा
वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यापारी वर्ग को लाभ कमाने के लिए अपनी जेब में चांदी से बना एक छोटा हाथी रखना चाहिए. इस उपाय से धन आकर्षित होता है और व्यापार में तरक्की होती है.
यह भी पढ़ें – बुध आदित्य योग से 4 राशि के जातकों को लाभ, चमक उठेगी किस्मत, मिलेगा मान सम्मान होगा धन लाभ
घर में आएगी सुख शांति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप घर में सुख शांति बनाए रखना चाहते हैं तो चांदी के बर्तन में केसर और कुछ बूंदें पानी की डालें और उसे अच्छे से मिलाकर परिवार के सदस्यों को नियमित रूप से माथे पर तिलक लगाएं जरूर लाभ मिलेगा. इस उपाय से कर्ज से छुटकारा मिलेगा साथ ही नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 03:25 IST