हाइलाइट्स
समीर वानखेड़े के शाहरुख खान से चैट आचरण नियमों का उल्लंघन.
वानखेड़े ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में बचाव के तौर पर इनको अदालत में पेश किया है.
एनसीबी ने कहा कि एक जांच अधिकारी ‘आरोपी’ के परिवार के सदस्यों के साथ बात नहीं कर सकता.
संस्तुति नाथ
मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने कथित तौर पर ड्रग्स-ऑन-क्रूज केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी (Aryan Khan’s Arrest) के दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ कथित चैट करके आचरण नियमों (Conduct Rules) का उल्लंघन किया है. वानखेड़े ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में बचाव के तौर पर इनको अदालत में पेश किया है. एनसीबी के सूत्रों के हवाले से कहा गया कि शाहरुख खान के साथ वानखेड़े के चैट नियमों का उल्लंघन है. क्योंकि एक जांच अधिकारी किसी भी ‘आरोपी’ के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत नहीं कर सकता है.
आर्यन खान के ड्रग्स केस से जुड़े एक मामले में वानखेड़े को सीबीआई ने रविवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. शनिवार को इस मामले में उनसे पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी. NCB के सूत्रों ने कहा कि ‘समीर वानखेड़े का अदालत में चैट देना NCB के आचरण नियमों के खिलाफ है. एक जांच अधिकारी की आरोपी के परिवार के साथ इस तरह की चैट कैसे हो सकती है?’ सूत्र ने कहा कि ‘वानखेड़े ने तब अपने सीनियर अफसरों को इन चैट के बारे में नहीं बताया था और न ही उन्हें रिकॉर्ड पर रखा था.’ सूत्रों ने कहा कि ‘न तो उन्होंने विजिलेंस टीम को बताया. जो इन चैट के बारे में उनकी गड़बड़ियों की जांच कर रही थी.’
समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला
NCB के सूत्रों के मुताबिक वानखेड़े ने वह फोन भी नहीं दिया, जिसके जरिए वह शाहरुख खान से बात कर रहे थे. इसके साथ ही जब उनसे केस वापस लिया गया तो समीर वानखेड़े ने एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी को डराने की भी कोशिश की. सीबीआई ने ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के लिए वानखेड़े पर एफआईआर दर्ज किया है. जांच एजेंसी ने कहा कि इसके लिए कथित तौर पर सौदा 18 करोड़ रुपये में तय हुआ था और वानखेड़े की संपत्ति उनकी आय के ज्ञात स्रोतों के अनुपात में नहीं है.
समीर वानखेड़े की अभी और बढ़ेंगी मुश्किलें! CBI के बाद अब CBIC ले सकता है एक्शन, विभागीय जांच शुरू
वानखेड़े का दावा- मामला बदले की कार्रवाई
समीर वानखेड़े ने कथित रिश्वत मामले में सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. बॉम्बे हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई 22 मई को करेगा. तब तक हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की है. वानखेड़े ने यह भी आरोप लगाया कि एनसीबी ने आर्यन खान के मामले में जो चार्जशीट दायर की उसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. वानखेड़े ने अपनी याचिका में दावा किया कि आर्यन खान मामले में कार्रवाई बदले के तौर पर की जा रही है. उन्होंने सीबीआई को पूरा समर्थन देने का भी भरोसा दिया. एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर वानखेड़े ने अपनी याचिका में शाहरुख खान के साथ अपनी चैट भी जोड़ी है.
.
Tags: Aryan Khan, Drug, Sameer Wankhede, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 12:28 IST