Home Life Style आलिया भट्ट-तमन्ना भाटिया को पसंद कॉर्डेड साड़ी, ट्रेडिशनल के साथ लगाती ग्लैमर का तड़का, इससे कैसे करें स्टाइलिंग

आलिया भट्ट-तमन्ना भाटिया को पसंद कॉर्डेड साड़ी, ट्रेडिशनल के साथ लगाती ग्लैमर का तड़का, इससे कैसे करें स्टाइलिंग

0
आलिया भट्ट-तमन्ना भाटिया को पसंद कॉर्डेड साड़ी, ट्रेडिशनल के साथ लगाती ग्लैमर का तड़का, इससे कैसे करें स्टाइलिंग

[ad_1]

Last Updated:

साड़ी को हमेशा से भारतीय संस्कृति से जोड़ा गया है. इस आउटफिट में पर्सनैलिटी भी यूनीक लगती है. फैशन बदलता रहता है और साड़ी में भी हर साल नए-नए डिजाइन आते रहते हैं. इस साल कॉर्डेड साड़ी खूब ट्रेंड कर रही है.

आलिया भट्ट-तमन्ना भाटिया को पसंद कॉर्डेड साड़ी,  इससे कैसे करें स्टाइलिंग

कॉर्डेड साड़ी में मटैलिक शेड्स ट्रेंड में हैं (Image-Canva)

हाइलाइट्स

  • कॉर्डेड साड़ी मॉडर्न और ग्लैमरस होती है.
  • मटैलिक शेड्स में गोल्डन और सिल्वर ट्रेंड में हैं.
  • सिंपल ब्लाउज और शाइनी हील्स के साथ पहनें.

What is corded sarees: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आजकल जिन इवेंट्स या पार्टी में पहुंचती हैं, वहां एक खास तरह की साड़ी पहनते हुए नजर आ जाती हैं. इस साड़ी का नाम है कॉर्डेड साड़ी जो भले ही एक ट्रेडिशनल आउटफिट हो लेकिन लगती ग्लैमरस और स्टाइलिश है. कॉर्डेड साड़ी मॉडर्न पैटर्न पर बनी है लेकिन इसे पहनते हुए कई बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.    

कॉर्डेड साड़ी क्या है
कॉर्डेड साड़ी एक मॉडर्न डिजाइनर साड़ी होती है जिसमें कॉर्ड यानी रस्सी जैसी मोटी डोर होती है. यह प्लीट्स जैसा टेक्सचर देती है जिससे साड़ी फूली-फूली दिखती है. यह साड़ी दिखने में काफी एलिगेंट और रॉयल लगती है. यह पार्टी, शादी और त्योहारों के लिए परफेक्ट है.  

मटैलिक शेड्स का है बोलबाला
फैशन डिजाइनर भावना जिंदल कहती हैं कि कॉर्डेड साड़ी में मटैलिक शेड्स ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं. इसमें गोल्डन और सिल्वर शेड्स बेस्ट लगती हैं. सेलेब्स भी इसी शेड्स को ज्यादा पसंद करते हैं. इस तरह की साड़ी हर ओकेशन पर अच्छी लगती है लेकिन अगर आपकी बॉडी हैवी है तो इस साड़ी से बचना चाहिए क्योंकि इससे बॉडी और भारी लगती है.

कॉर्डेड साड़ी पर कम एक्सेसरीज पहनें (Image-Canva)

सिंपल ब्लाउज चुनें
कॉर्डेड साड़ी में कॉर्ड होती हैं जो अलग से हाइलाइट होती हैं. इसलिए इस साड़ी के साथ हमेशा सिंपल स्लीक ब्लाउज पहनें. आप इस पर ऑफशोल्टर, हॉल्टर या ब्रालेट ब्लाउज पहन सकते हैं. साथ ही अंदर से फिटिंग वाली अंडरस्कर्ट या पेटीकोट पहने. इससे साड़ी फिटिंग की लगेगी. इस साड़ी के साथ बेल्ट भी कैरी कर सकते हैं. इससे लुक में स्टाइल का तड़का लग जाएगा. यह साड़ी हैवी लगती है इसलिए फुटवियर भी शाइनी और हील्स वाले होने चाहिए. 

लुक्स का रखें ध्यान
कॉर्डेड साड़ी के साथ जूलरी का सिलेक्शन करना आसान नहीं है. क्योंकि यह पहले ही खुद को हाइलाइट करती है इसलिए इस पर जूलरी फीकी ही लगती है. अगर आप इस पर जूलरी कैरी करना चाहते हैं तो स्टेटमेंट जूलरी ही चुनें. लाइट जूलरी इस साड़ी पर बैलेंस्ड लगेगी. हैवी जूलरी को पहनने से बचें. वहीं मेकअप भी नैचुरल या लाइट रखें. हेयरस्टाइल में आप बन या पोनीटेल बना सकते हैं ताकि साड़ी उभरकर नजर आए.

पहनने से पहले कर लें प्रैक्टिस
यह साड़ी हैवी होती है और इसका फैब्रिक भी मोटा होता है इसलिए गर्मी के मौसम में इसे पहनने पर दिक्कत हो सकती है. इसे ईवनिंग या नाइट पार्टी में ही पहनें. इनकी प्लीट्स बनाना मुश्किल होता है इसलिए पहनने से पहले इसे बना लें. इसमें चलना भी मुश्किल होता है क्योंकि इसकी कॉर्ड चलते हुए पैरों में अटकती हैं. इसे पहनने से पहले चलने की प्रैक्टिस कर लेनी चाहिए.

authorimg

Aishwarya Sharma

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

आलिया भट्ट-तमन्ना भाटिया को पसंद कॉर्डेड साड़ी, इससे कैसे करें स्टाइलिंग

[ad_2]

Source link