Home World आश्रम में रहने आई अमेरिकी महिला से केरल में हुआ गैंगरेप, 2 को किया गया अरेस्ट

आश्रम में रहने आई अमेरिकी महिला से केरल में हुआ गैंगरेप, 2 को किया गया अरेस्ट

0
आश्रम में रहने आई अमेरिकी महिला से केरल में हुआ गैंगरेप, 2 को किया गया अरेस्ट

[ad_1]

नई दिल्‍ली. केरल के कोल्‍लम में एक 44 साल की अमेरिकी महिला के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. महिला को नशीला पदार्थ पीलाने के बाद दो आरोपी उसे अपने साथ अज्ञात स्‍थान पर ले गए, जहां उसके साथ कई बार रेप किया गया. पुलिस ने इस वारदात में लिप्‍त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला भारत घूमने आई हुई थी और कोल्‍लम में स्थित एक आश्रम में रुकी हुई थी. पुलिस ने इस संबंध में करुनागप्पल्ली थाने में आईसीपी की धारा 376 डी (गैंगरेप) और 376 (2)(n) (एक ही महिला के साथ बार-बार रेप करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आगे की जांच की जा रही है. पीड़िता 22 जुलाई को केरल आई थी.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों को मंगलवार को पकड़ लिया गया. उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है. पीटीआई के खबर के मुताबिक महिला 31 जुलाई को आश्रम के पास मौजूद एक बीच पर अकेली बैठी हुई थी. तभी दोनों आरोपी उसके पास आए और सिगरेट ऑफर करने लगे. अमेरिकी महिला ने सिगरेट पीने से इनकार कर दिया. बातों-बातों में महिला उनके साथ फ्रेंडली हो गई और आरोपियों द्वारा रम (शराब) पीने का ऑफर देने पर वो ऐसा करने के लिए राजी हो गई.

यह भी पढ़ें:- इस देश में अचानक महिलाएं क्यों करा रहीं अपना एग फ्रीज? आखिर क्या है और क्यों हो रहा ऐसा

पुलिस के मुताबिक रम में कोई नशीला पदार्थ मिलाया गया था, जिसके चलते महिला बेसुध हो गई. आरोपी इसके बाद पीड़िता को बाइक पर बीच मे बैठाकर नजदीक के ही एक सुनसान घर में ले गए. जहां, उसके साथ बार-बार रेप किया गया. होश आने के बाद एक अगस्‍त की रात को वो पुलिस के पास पहुंची और उन्‍होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपियों को धर दबोचा गया.

Tags: America News, Gang Rape, Kerala News, US News

[ad_2]

Source link