बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में गुरुवार अपराह्न को जोरदार धमाके की आवाज आने के बाद लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए, उन्हें डर था कि यह भूकंप हो सकता है. हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि धमाके किस कारण से हुआ था.
बिलासपुर के उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) अभिषेक गर्ग ने कहा कि इसके पीछे के कारण का पता नहीं चला है और जांच जारी है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने दावा किया कि इसके असर से उनके घर हिल गए. यह घटना अपराह्न 12:25 बजे की है जब लोग अपने घरों और दफ्तरों में काम में व्यस्त थे और इस बात को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी कि आवाज किस वजह से आई, अथवा क्या यह कोई विस्फोट था.
दिल्ली के अलीपुर मार्केट में लगी भीषण आग, 3 लोगों की हुई मौत, कई दुकानें जलकर खाक
इधर, बुधवार शाम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में श्री नैना देवी-भाखड़ा मार्ग पर कनफरा गांव के पास पहाड़ी से गिरने के बाद एक मादा तेंदुए की मौत हो गई. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि घायल तेंदुए को दर्द से कराहता देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. अधिकारियों ने कहा कि तेंदुए को घदावल डिस्पेंसरी ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.
.
Tags: Dhamaka, Himachal news
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 23:34 IST