ऐप पर पढ़ें
नई स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं, तो मार्केट में आपके लिए एक नया ऑप्शन आ गया है। हम बात कर रहे हैं URBAN की नई स्मार्टवॉच की। इस स्मार्टवॉच का नाम URBAN Zippy है। कंपनी की यह लेटेस्ट AMOLED कॉलिंग स्मार्टवॉच कई धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें आपको शानदार डिस्प्ले मिलेगा। वॉच में कंपनी कई जरूरी हेल्थ फीचर भी ऑफर कर रही है। वॉच तीन कलर ऑप्शन- फ्लोरिसेंट ग्रीन विद वाइट, वाइब्रेंट ब्लू विद ऑरेंज और ट्रेंडी पिंक में लॉन्च की गई है। इस वॉच का MRP 8,999 रुपये है। हालांकि, कंपनी इसे 2,399 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर ऑफर कर रही है। इस वॉच को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म और लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस वॉच में काफी स्लीक और शानदार लुक ऑफर कर रही है। वॉच का डिजाइनर सिलिकॉन स्ट्रैप इसे काफी कंफर्टेबल बनाता है। स्ट्रैप का डिजाइन भी काफी प्रीमियम है। वॉच में आपको सॉफ्ट टच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस वॉच का टच इंटरफेस भी कमाल का है। इसमें कंपनी ऑल्वेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर भी दे रही है। हेल्थ और फिटनेस के लिए भी इसमें कई सारे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus 12R की टक्कर में आ रहा यह नया फोन, तगड़े हैं फीचर, लुक भी जबर्दस्त
इनमें SpO2 सेंसर के साथ हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी शामिल है। कंपनी की लेटेस्ट वॉच स्लीप मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आती है। इसके अलावा इस वॉच में आपको 123 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे। 100 से ज्यादा वॉच फेस वाली इस नई वॉच में कंपनी बिल्ट-इन माइक्रोफोन और डायलर पैड के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दे रही है। वॉच में टॉर्च, अलार्म और नोटिफिकेशन अलर्ट भी देखने को मिलेगा। वॉच की बैटरी लाइफ भी जबर्दस्त है।
रियलमी का किफायती 5G फोन हुआ और सस्ता, कीमत बेहद कम, 19 जनवरी तक मौका