
[ad_1]
हाइलाइट्स
बाइक को 17.91 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है.
इसकी बुकिंग देश के सभी डुकाटी इंडिया डीलरशिप पर खुली है.
Desert X का मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर 900 रैली जैसे बाइस से होगा.
नई दिल्ली. डुकाटी ने आखिरकार लंबे समय से इंतजार की जा रही डेजर्ट एक्स एडवेंचर मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ऑल-न्यू 2023 डुकाटी डेजर्ट एक्स को भारत में 17.91 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. बाइक के लिए बुकिंग अब शुरू हो गई है. और डिलीवरी 2023 की शुरुआत में शुरू होगी.
नई 2023 डुकाटी डेजर्ट एक्स को भारत में सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है. 17.91 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली डेजर्ट एक्स केवल स्टार व्हाइट सिल्क पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी. इसकी बुकिंग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में सभी डुकाटी इंडिया डीलरशिप पर खुली है. डुकाटी डेजर्ट एक्स का मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर 900 रैली और होंडा अफ्रीका ट्विन से होगा.
ये भी पढ़ें- 240 किमी रेंज वाला e-स्कूटर लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹70 हजार से शुरू, 100% हो जाएगा फाइनेंस
जानें क्या है बाइक की खासियत?
बाइक की खासियत की बात करें तो डुकाटी डेजर्ट एक्स में 937 cc का ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड टेस्टास्ट्रेटा इंजन दिया गया है, जो 9,250 आरपीएम पर 110 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 92 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह वही इंजन है जो मॉन्स्टर और मल्टीस्ट्राडा V2 में भी देखने को मिलता है. डुकाटी का कहना है कि इस पावरट्रेन को इसकी एडीवी विशेषताओं से मेल खाने और ऑफ-रोड बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ट्यून किया गया है.
ये भी पढ़ें- Apache की टक्कर में बजाज ने लॉन्च की नई बाइक, शानदार लुक और बिल्कुल नया है इंजन
अच्छे डिजाइन के साथ आती है बाइक
डुकाटी डेजर्ट एक्स एक अनोखी दिखने वाली एडवेंचर मोटरसाइकिल है. इसमें गोल शेप के एलईडी डीआरएल के साथ ट्विन एलईडी हेडलाइट्स हैं, जो 90 के दशक के कैगिवा एलिफेंट से प्रेरित हैं. एडीवी में स्लीक प्रोफाइल, लंबा वाइजर, मल्टी-स्पोक व्हील्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट आदि हैं.
बाइक में मिलते हैं शानदार फीचर्स
डेजर्ट एक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और सुरक्षा व सभी परिस्थितियों में प्रदर्शन के लिए ढेर सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं. इस बाइक को खराब रास्तों, पहाड़ों पर राइडिंग करने वाले लोगों और रेगिस्तान में अच्छे से चलने के लिए डिजाइन किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Automobile, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 14:42 IST
[ad_2]
Source link