ऐप पर पढ़ें
टेक कंपनी Garmin की ओर से भारतीय मार्केट में नई प्रीमियम स्मार्टवॉच रेंज लॉन्च की गई है, जिसमें Instinct Crossover और Instinct Crossover Solar शामिल हैं। Instinct Crossover Solar स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे धूप से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही सोलर चार्जिंग मोड के साथ इस वॉच से 70 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।
नए Garmin लाइनअप के बेस मॉडल में सोलर चार्जिंग का विकल्प नहीं मिलता। इसके बावजूद वॉच से करीब एक महीने की बैटरी लाइफ मिल जाती है। GPS मोड में भी यह स्मार्टवॉच 110 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है। ये दोनों Rugged स्मार्टवॉचेज हैं, यानी कि धूल-धूप-आंधी का इन वॉचेज पर कोई असर नहीं पडे़गा। इस वॉचेज में कंपनी ने ढेरों हेल्थ और फिटनेस फीचर्स दिए हैं।
10,000 रुपये से कम में सैमसंग गैलेक्सी वॉच, असली कीमत है 30 हजार रुपये
एडवांस्ड स्लीप मॉनीटरिंग का विकल्प
नई स्मार्टवॉच रेंज में ढेरों वेलनेस फीचर्स मिलते हैं, जिनमें स्लीप स्कोर और एडवांस्ड स्लीप मॉनीटरिंग का विकल्प मिलता है। यूजर्स को वॉच के बॉडी बैटरी फीचर से स्ट्रेस और हार्ट रेज जैसे की-हेल्थ मैट्रिक्स एकसाथ दिख जाते हैं और वे हेल्थ मॉनीटरिंग ऐक्टिविटीज ट्रैक कर सकते हैं। खासतौर से आउटडोर ट्रैकिंग या हाइकिंग करने वालों को स्पोर्टी लुक वाली इन वॉच के साथ ज्यादा फायदा मिलेगा।
दमदार हार्डवेयर के साथ आई है वॉच
कंपनी ने बताया है कि नई Instinct Crossover को MIL-STD-810 थर्मल और शॉक रेसिस्टेंट बिल्ट के साथ तैयार किया गया है। इसपर खास तरीके से तैयार किया गया स्क्रैच रेसिस्टेंट लेंस दिया गया है और 10ATM वॉटर रेटिंग भी दी गई है। इस स्मार्टवॉच में को फोन से कनेक्ट करते हुए Garmin Connect app के साथ नोटिफिकेशंस कलाई पर ही मिल जाते हैं। इसी तरह Connect IQ store के साथ इसे कस्टमाइज किया जा सकता है।
देसी कंपनी लाई GPS वाली धांसू स्मार्टवॉच, कीमत 3000 रुपये से भी कम
भारत में इतनी रखी गई है कीमत
Garmin Instinct Crossover (Black) और Instinct Crossover Solar (Graphite) की भारतीय मार्केट में कीमत क्रम से 55,990 रुपये और 61,990 रुपये रखी गई है। इनकी सेल क्रम से 20 जनवरी और 23 जनवरी से शुरू होगी और इन्हें कंपनी के ऑफलाइन स्टोर के अलावा अमेजन और अन्य ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स से भी खरीदा जा सकेगा।