Home Tech & Gadget आ गई Game Of Thrones थीम वाली स्पेशल एडिशन Smartwatch, कीमत भी बजट में

आ गई Game Of Thrones थीम वाली स्पेशल एडिशन Smartwatch, कीमत भी बजट में

0
आ गई Game Of Thrones थीम वाली स्पेशल एडिशन Smartwatch, कीमत भी बजट में

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Pebble Game Of Thrones Smartwatch: देसी ब्रांड पेबल ने अपनी नई गेम ऑफ थ्रोन्स थीम पर बेस्ड स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Pebble Game Of Thrones नाम दिया है। वॉच में 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले है। वॉच एक गोल डायल और ऑलवेज ऑन मोड के साथ आती है। वॉच की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह रिस्पॉन्सिव गेम ऑफ थ्रोन्स थीम वाले वॉचफेस और लेदर स्ट्रैप के साथ आती है। वॉच में चलते-फिरते कलाई से कॉल करने के लिए ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है। यह कई स्पोर्ट्स और एक्टिविटी को ट्रैक कर सकती है। कंपनी का कहना है कि वॉच में सात दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। कितनी है कीमत, चलिए डिटेल में जानते हैं इस वॉच के बारे में सबकुछ…

इतनी है Pebble Game of Thrones smartwatch की कीमत

भारत में गेम ऑफ थ्रोन्स स्मार्टवॉच की कीमत 5,499 रुपये है। यह पेबल की वेबसाइट और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे ब्लैक, ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

3 मिनट में बिके 2 लाख फोन, पहली ही सेल में OnePlus के इस नए फोन ने मचाया गदर

Pebble Game of Thrones वॉच की खासियत

पेबल की नई गेम ऑफ थ्रोन्स स्मार्टवॉच में लेदर स्ट्रैप और क्राउन शेप बटन के साथ गोल डायल है। इसमें 1.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले है साथ ही इसमें ऑलवेज-ऑन मोड भी है जो कि ऑप्शनल है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। यह आईओएस और एंड्रॉइड दोनों स्मार्टफोन के साथ काम कर सकती है।

यह लिमिटेड एडिशन स्मार्टवॉच ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) लेवल, हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग समेत कई हेल्थ पैरामीटर्स को ट्रैक कर सकती है। वॉच में यह कई स्पोर्ट्स और फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक करने का सपोर्ट भी मिलता है। खास बात यह है कि वॉच में ढेर सारे रिस्पॉन्सिव गेम ऑफ थ्रोन्स थीम पर बेस्ड वॉचफेस मिलते हैं। डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है।

ब्रॉडबैंड हो तो ऐसा : ₹474 माह में 300 Mbps स्पीड, 12 महीने की वैलिडिटी और 8 OTT भी

पेबल गेम ऑफ थ्रोन्स स्मार्टवॉच 250mAh की बैटरी से लैस है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि वॉच को एक बार चार्ज करने पर सात दिनों तक यूज कर सकते हैं। वॉच में मैग्नेटिक चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है। वॉच के अन्य खास फीचर्स में कैलकुलेटर, अलार्म, टॉर्च, स्टॉपवॉच और म्यूजिक कंट्रोल शामिल है। इसका वजन 172 ग्राम है।

[ad_2]

Source link