Kodak ने SE सीरीज के तहत 3 नए HD LED TV के लॉन्च के साथ अपने स्मार्ट टीवी लाइनअप का विस्तार किया है। कंपनी ने तीन मॉडल पेश किए हैं- जिसमें 24-इंच, 32-इंच और 43-इंच के टीवी शामिल हैं। कोडक के तीनों टीवी मॉडल को बिक्री के लिए कंपनी की साइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया गया है। वहीं इनकी कीमत भी किफायती रखी गई है। इनमें A35X4 प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में…
Kodak Smart TVs SE की कीमत
Kodak 24-इंच और 43-इंच स्पेशल एडिशन (एसई) टीवी मॉडल फ्लिपकार्ट पर क्रमशः 5,999 रुपये और 14,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होंगे। वहीं 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 8,499 रुपये है।
Kodak Smart TVs SE के स्पेसिफिकेशन्स
Kodak SE सीरीज़ A35X4 प्रोसेसर से लैस है और 24-इंच टीवी में 20W स्पीकर यूनिट और 32-इंच और 43-इंच टीवी में 30W स्पीकर के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी मिराकास्ट, वाई-फाई, एचडीएमआई और यूएसबी प्रदान करते हैं।
Kodak स्मार्ट टीवी में 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज है। टीवी में यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, ज़ी5 और कई अन्य ऐप्स पहले से इंस्टॉल हैं। 32 और 43 इंच वेरिएंट बेजल लेस हैं जबकि 24 इंच वेरिएंट पतले बेजल के साथ आता है।
मनोरंजन के लिए इसमें 6,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स आते हैं, जिनमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार, एपल टीवी, वूट, जी5, सोनी लिव और भी बहुत कुछ शामिल हैं। साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आप 5 लाख से ज्यादा टीवी शो देख सकते हैं।