साल के पहले Galaxy Unpacked इवेंट में सैमसंग ने नई Samsung Galaxy S24 Series को लॉन्च किया। नई सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में तीन धांसू स्मार्टफोन- Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल हैं। नए मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड फीचर्स के साथ आते हैं। पिछले मॉडल के विपरित, नए मॉडल में ‘Galaxy AI’ फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्ट और सर्किल टू सर्च समेत ढेर सारे इंटरेस्टिंग एआई फीचर्स शामिल हैं। नए फोन में कॉलिंग के दौरान रियल टाइम ट्रांसलेशन मिलता है। फोन के कैमरे में भी AI फीचर्स मिलते हैं, जो यूजर को फोटो से ऑब्जेक्ट डिलीट, छोटा और मूव करने की सुविधा देते हैं।
नई गैलेक्सी S24 सीरीज एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड वनयूआई 6.1 पर काम करती है औ र इसमें डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। गैलेक्सी S24 में 8GB रैम मिलती है जबकि बाकी दोनों मॉडल में 12GB रैम मिलती है। अल्ट्रा मॉडल सभी क्षेत्रों में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और टाइटेनियम फ्रेम के साथ आएगा। तीनों मॉडल में IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगा। कंपनी ने वादा किया है इन फोन के साथ 7 साल तक सिक्योरिटी और ओएस अपग्रेड दिए जाएंगे। भारत में कितनी है नए मॉडल की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं।
फोन में AI फीचर्स की भरमार:
– गैलेक्सी फोन आपके पर्सनल ट्रांसलेटर का काम करेगा। अह बैरियर नहीं रह जाएगी क्योंकि फोन में रियल टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी, जिससे आप उस भाषा में बात कर पाएंगे, जिसे आप नहीं जानते हैं। ट्रांसलेशन के साथ यूजर को उसकी भाषा में टेक्स्ट भी दिखाई देगा। यह फीचर ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित होता, जिन्हें काम के सिलसिले में अलग-अलग देशों के लोगों से बाचत करनी होगी है। इसके चैट असिस्ट फीचर की मदद से आप अपनी भाषा में मैसेज टाइप करके किसी भी लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकते हैं और यह सारा काम AI की मदद से संभव होगा।
– इसी के साथ अपनी किसी भी फोटो को मिनटों में इमोजी में भी बदल पाएंगे और चैट में शेयर कर पाएंगे। इतना ही नहीं, गैलेक्सी एआई फीचर की मदद से, अब कार ड्राइव करते हुए भी आपने दोस्तों-रिश्तेदारों के टच में रह सकेंगे। यह एंड्रॉयड ऑटो के साथ काम करेगा। ड्राइव के दौरान, एआई आपके ग्रुप मैसेज को समराइज करके आपको सुनाएगा, साथ ही आपको रिप्लाई के सजेशन भी देगा।
– यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए सैमसंग और गूगल ने साझेदारी की है। अब आप गुनगुने के गाने सर्च कर सकेंगे। नए गैलेक्सी फोन में यूजर्स को सर्किल बनाकर सर्च करने की सुविधा मिलेगी। उदाहरण के लिए, आप किसी भी फोटो में दिख रहे पर्स, कपड़े, चश्मे और फूड पर सर्किल बनाकर उसकी डिटेल सर्च कर पाएंगे। जिस भी चीज के बारे में आप सर्च करना चाहते हैं, बस आपको उसके ऊपर सर्किल बनाना होगा। इसे फीचर को Circle to Search नाम दिया गया है। यह फीचर फोटो के साथ-साथ टेक्स्ट पर भी काम करेगा। यह फीचर गैलेक्सी S24 सीरीज के सभी मॉडल पर मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यह फीचर, यूजर के सर्च एक्सपीरियंस को आसान बना देगा।
– फोन के कैमरा में AI फीचर्स मिलते हैं। अल्ट्रा मॉडल कई दिलचस्प फीचर्स के साथ आता है और कंपनी का कहना है कि इसका कैमरा पिछले मॉडल से कहीं बेहतर है। फोन सिंगल क्लिक पर सोशल मीडिया रेडी फोटो कैप्चर करता है। गैलेरी में फोटो देखते समय यह आपको एडिटिंग ऑप्शन के सजेशन देता है। आप फोटो में किसी भी ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करके गायब कर सकते हैं। क्विक शेयर से आप फोटो को किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस पर चुकटियों में हाई रेस फोटो शेयर कर सकते हैं।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
Samsung Galaxy S24 की कीमत बेस 8GB+128GB वेरिएंट के लिए $799 (लगभग 65,500 रुपये) से शुरू होती है। इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत $849 (लगभग 70,600 रुपये) है।
Samsung Galaxy S24+ की कीमत 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $999 (लगभग 81,000 रुपये) है जबकि 12GB+512GB मॉडल की कीमत $1,119 (लगभग 93,100 रुपये) है।
सबसे प्रीमियम मॉडल यानी Samsung Galaxy S24 Ultra के बेस 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1,299 (लगभग 98,300 रुपये) है। इसके 12GB+512GB वेरिएटं की कीमत $1,419 (लगभग 1,18,000 रुपये) और 12GB+1TB वेरिएंट की कीमत $1,659 (लगभग 1,38,000 रुपये) है।
गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ एम्बर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट, मार्बल ग्रे और ओनिक्स ब्लैक शेड्स में पेश किया गया है। जबकि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम येलो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
सैमसंग की गैलेक्सी S24 सीरीज 31 जनवरी से चुनिंदा बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, फोन प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है।
इतनी थी पिछली Galaxy S23 सीरीज की कीमत
Samsung Galaxy S23 के 8GB+128GB मॉडल की कीमत 74,999 रुपये जबकि 8GB+256GB मॉडल की कीमत 79,999 रुपये थी। Samsung Galaxy S23 S23+ के 8GB+256GB मॉडल की कीमत 94,999 रुपये और 8GB+512GB मॉडल की कीमत 1,04,999 रुपये थी।
Samsung Galaxy S23 Ultra के 12GB+256GB मॉडल की कीमत 1,24,999 रुपये, 12GB+512GB मॉडल की कीमत 1,34,999 रुपये और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB+1TB मॉडल की कीमत 1,54,999 रुपये थी।