Home Tech & Gadget आ गए Moto के दो धांसू फोल्डेबल फोन, कंपनी ने की ऑफर्स की बारिश; इतनी रह गई कीमत

आ गए Moto के दो धांसू फोल्डेबल फोन, कंपनी ने की ऑफर्स की बारिश; इतनी रह गई कीमत

0
आ गए Moto के दो धांसू फोल्डेबल फोन, कंपनी ने की ऑफर्स की बारिश; इतनी रह गई कीमत

[ad_1]

Moto ने अपने दो नए फोल्डेबल फोन Motorola Razr 40 Ultra और  Motorola Razr 40 को लॉन्च कर दिया है। रेजर 40 अल्ट्रा 3.6 इंच के बड़े एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ आता है और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। जबकि दूसरी ओर, किफायती रेजर 40 में 1.5 इंच का छोटा एक्सटर्नल डिस्प्ले है और इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिलता है। मोटोरोला के मुताबिक दोनों हैंडसेट भारत में बनाए जाएंगे। कितनी है नए फोन की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

भारत में  मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के एकमात्र वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है और इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। इसे वीवा मैजेंटा और इनफिनिट ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। कंपनी आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके खरीदी करने पर 7,000 रुपये की तत्काल छूट दे रही है।

इसके अलावा, रेजर 40 फोन की कीमत भारत में 59,999 रुपये है और इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। फोन सेज ग्रीन, समर लिलैक और वेनिला क्रीम कलर्स में उपलब्ध है। कंपनी आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 5,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है, जिससे प्रभावी कीमत 54,999 रुपये हो जाएगी।

इच्छुक खरीदार नए मोटोरोला हैंडसेट अमेजन इंडिया या ऑफिशियल मोटोरोला इंडिया वेबसाइट से खरीद सकेंगे। अभी के लिए, उपयोगकर्ता अमेजन इंडिया पर 999 रुपये का भुगतान करके रेजर 40 अल्ट्रा को प्री-बुक कर सकते हैं। दोनों हैंडसेट 14 जुलाई को अमेजन और मोटोरोला इंडिया वेबसाइट के माध्यम से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

आ गया सस्ता 4G फोन: Jio लाया 999 रुपये का Jio Bharat V2, देखें खासियत

Motorola Razr 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला का लेटेस्ट और फ्लैगशिप फोल्डेबल, रेजर 40 अल्ट्रा, स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। हैंडसेट में 6.9 इंच का फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले है जो फुल-एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करता है। बाहर की तरफ, फोन में अभी किसी भी फ्लिप फोन पर उपलब्ध सबसे बड़ी कवर स्क्रीन है। इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1056×1066 पिक्सेल रेजॉल्यूशन वाला 3.6-इंच pOLED पैनल है। पैनल में डुअल कैमरे और एलईडी फ्लैश के लिए कटआउट भी हैं।

फोटोग्राफी के लिए, मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा OIS सपोर्ट के साथ 12-मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अंदर की तरफ 32 मेगापिक्सेल का कैमरा भी है। हैंडसेट 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। रेजर 40 अल्ट्रा में 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3800mAh की बैटरी है।

लगभग 3 रुपये रोज में सालभर होंगी बातें, गजब के सस्ते हैं Jio Bharat V2 के प्लान

Motorola Razr 40 के स्पेसिफिकेशन

अधिक किफायती मोटोरोला रेजर 40 की बात करें तो, इस फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट फुल-एचडी प्लस रेजॉल्यूशन के साथ अंदर की तरफ 6.9-इंच pOLED डिस्प्ले है। बाहर की तरफ, हैंडसेट 1.5 इंच का छोटा डिस्प्ले प्रदान करता है। रेजर 40 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए, रेजर 40 में प्राइमरी 64-मेगापिक्सेल सेंसर और 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल का इनर कैमरा है। हैंडसेट में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200mAh की बड़ी बैटरी है। यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी प्रदान करता है।

[ad_2]

Source link