Sunday, April 6, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetआ गया कमर में बांधने वाला AC, चलते-फिरते मिलेगी ठंडी हवा; कीमत...

आ गया कमर में बांधने वाला AC, चलते-फिरते मिलेगी ठंडी हवा; कीमत भी कमाल


ऐप पर पढ़ें

चिलचिलाती गर्मी से राहत पाना हो, तो सबसे पहले हमें AC यानी एयर कंडीशनर की याद आती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब आप अपने एसी को जहां चाहे ले जा सकेंगे। जी हां, टोक्यो की गैजेट कंपनी ग्लोचर ने अपना लेटेस्ट इनोवेशन, Gloture WearCool पेश किया है। कंपनी ने इसे चिलचिलाती गर्मी के तापमान से राहत प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे आप अपनी कमर में बांध कर कहीं भी ले जा सकते हैं। यह ऐसे लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जिन्हें भीषण गर्मी में भी ऑफिस, स्कूल या फिर ट्रैवल के लिए जाना पड़ता है। चलिए डिटेल में जानते हैं WearCool के बारे में सबकुछ…

चिलचिलाती गर्मी में देगा ठंडी हवा के झोंके

कंपनी ने वेयरकूल को एक बेल्टनुमा डिजाइन दिया है और इसे आप गर्मी से निपटने के लिए अपनी कमर में बांधकर कहीं भी ले जा सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह शरीर के ऊपरी हिस्से में ठंडी हवा के झोंके देता है। दरअसल, पोर्टेबल एयर कंडीशनर बेल्ट में पंखों की एक सीरीज है, साथ ही इसके केस के अंदर एक हीट एजॉर्बिंग पीसीएम (फेज-चेंज-मटेरियल) लगा है। ये पंखे वेंट्स के जरिए हवा को ऊपर की ओर छोड़ते हैं, जिससे लगातार ठंडी हवा का फ्लो बना रहता है और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलती है। इसका वजन केवल 488 ग्राम है। वेयरकूल डिवाइस पांच मीटर प्रति सेकंड की स्पीड से हवा को आगे बढ़ाता है, जिससे एक सुखद कूलिंग इफेक्ट बनाता है।

सबके लिए आया WhatsApp का धांसू फीचर, अब नंबर सेव किए भी कर सकेंगे फटाफट चैट

ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं पंखों की स्पीड

यूजर की सुविधा के लिए, इसमें मोबाइल ऐप का सपोर्ट भी मिलता है, जिसमें जापानी और अंग्रेजी दोनों इंटरफेस में यूज किया जा सकता है। यह ऐप यूजर को पंखे की स्पीड को कंट्रोल करने और स्पेसिफिक फैन कॉन्फिगरेशन को चुनने की सुविधा देता है। ऐप की मदद से आप चाहें तो सारे फैन चला सकते हैं या केवल फ्रंट और बैक में लगे फैन को यूज करने के लिए चुन सकते हैं।

धूम मचाने आ रहा Airtel का छोटा हॉटस्पॉट डिवाइस, 499 रुपये में मिलेगी 100Mbps स्पीड

फुल चार्ज में 17 घंटे चलेगा, इतनी है कीमत

कंपनी का कहना है कि वेयरकूल में 17 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है, यानी आप इसे पूरे दिन लंबे समय तक यूज कर सकते हैं। आप इसे अपनी कमर के साइज के अनुसार 70 से 105 सेमी. तक एडजस्ट कर सकते हैं। वेयरकूल अब ग्लोचर की ऑनलाइन शॉप और मॉडर्न जी पर 32,500 येन (लगभग 19200 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments