Home Tech & Gadget आ गया कूलर जितनी कीमत वाला Portable AC, फिट करवाने की जरूरत नहीं, कहीं भी ले जाएं उठाकर

आ गया कूलर जितनी कीमत वाला Portable AC, फिट करवाने की जरूरत नहीं, कहीं भी ले जाएं उठाकर

0
आ गया कूलर जितनी कीमत वाला Portable AC, फिट करवाने की जरूरत नहीं, कहीं भी ले जाएं उठाकर

[ad_1]

नई दिल्ली। गर्मियों के मौसम में AC की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। अगर आप भी कोई नया एसी सर्च कर रहे हैं तो हम एक ऐसा एसी बताने जा रहे हैं जो कहीं पर भी फिट हो सकता है। साथ ही इसे घर में लगवाने की भी जरूरत नहीं है। आपके लिए इसे यूज करना भी काफी आसान होता है। तो चलिये आपको भी इसके खास फीचर्स के बारे में बताते हैं-

Bluestar 1 Ton Portable AC

Bluestar 1 Ton Portable AC को आप Vijay Sales से खरीद सकते हैं। अभी इस एसी पर बंपर छूट भी मिल रही है तो आपके लिए ये ज्यादा फायदेमंद डील भी साबित हो सकती है। इस AC की कीमत 39,000 रुपए है, लेकिन 15% डिस्काउंट के बाद इसे 32,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस पर अलग से 5% Instant Discount भी मिलता है, लेकिन कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर ही ये डील मिल रही है।

Lloyd 1 Ton 3 Star Portable AC

Lloyd 1 Ton 3 Star Portable AC को Flipkart से खरीदा जा सकता है। इस AC की कीमत 40 हजार रुपए है। 13% डिस्काउंट के बाद 34,599 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। DBS Bank Debit और Credit Card से पेमेंट करने पर अलग से 10% का डिस्काउंट मिल सकता है। ऐसा ही ऑफर IDBI Card पर भी मिल रहा है।

अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी कीमत में कूलर कैसे आता है? हम आपको बताते हैं Symphony के ऐसे ही कूलर के बारे में जो काफी महंगा है। Symphony Movicool Xl 100 G कूलर को अगर आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसकी कीमत 34,800 रुपए है। यानी इस Portable AC से भी महंगा ये कूलर है। यानी ये आपके लिए फायदेमंद तो साबित होने वाला है।

[ad_2]

Source link