Home Tech & Gadget आ गया 6000mAh सबसे सस्ता फोन, कीमत सिर्फ 7699 रुपये, मिलेगी 7GB तक रैम

आ गया 6000mAh सबसे सस्ता फोन, कीमत सिर्फ 7699 रुपये, मिलेगी 7GB तक रैम

0
आ गया 6000mAh सबसे सस्ता फोन, कीमत सिर्फ 7699 रुपये, मिलेगी 7GB तक रैम

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

कम बजट में दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो itel का लेटेस्ट फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर 6000 एमएएच बैटरी वाला itel P40 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे खास तौर से कम बजट वाले ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है। भारत में इस फोन की कीमत 8 हजार रुपये से भी कम है। कंपनी का दावा है कि आईटेल पी40 इस सेगमेंट में पहला स्मार्टफोन है जिसमें प्रभावशाली 6000 एमएएच मेगा बैटरी, 6.6 इंच एचडी प्लस आईपीएस वाटरड्रॉप डिस्प्ले और स्टाइलिश बॉडी है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं…

फोन में 9.2 मिमी अल्ट्रा स्लिम बॉडी

आईटेल पी40 को अपनी शानदार 9.2 मिमी अल्ट्रा स्लिम बॉडी और फ्यूचरिस्टिक एक्स्ट्रा-लार्ज डबल लेंस सेटअप के साथ डिजाइन किया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल और एक क्यूवीजीए लेंस के साथ डुअल कैमरा और डुअल फ्लैश है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस वॉटर ड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले और सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। 

₹12000 में खरीदें 200MP कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, 50 हजार है MRP; ऑफर बस कुछ घंटे और

6000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग

फोन SC9863A चिपसेट से लैस है और Android 12 Go एडिशनल पर काम करता है। आईटेल पी40 में आपके सभी मनोरंजन और काम के लिए जगह है क्योंकि यह मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो उपयोगकर्ता को अपनी रैम को 7 जीबी तक बढ़ाने की अनुमति देता है। फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी पैक करता है, जो सुनिश्चित करता है कि आपके फोन की बैटरी लंबी चले। यह नई सीरीज 12 महीने की वारंटी और नो- सर्विस कॉस्ट के वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है, यानी आप बिना किसी टेंशन के इसे यूजर कर सकेंगे और इसका एक्सपीरियंस कर सकेंगे।

कीमत और उपलब्धता

फोन की कीमत मात्र 7699 रुपये है और यह तीन कलर ऑप्शन- फोर्स ब्लैक, ड्रीमी ब्लू और लक्ज़रियस गोल्ड में उपलब्ध है।

₹9999 में Realme लाया चमकीली डिजाइन वाला फोन, 50MP कैमरा और 4GB रैम भी

itel P40 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर: SC9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर

मेमोरी: 2GB+64GB/4GB+64GB

बैटरी: 6000mAh विद 18W चार्जिंग सपोर्ट

कैमरा: रियर (13MP+QVGA), फ्रंट (5MP)

ओएस: एंड्रॉइड एस गो

[ad_2]

Source link