Home Tech & Gadget आ गया OnePlus Open, मिलेगी 16GB रैम, 42min में होगा चार्ज; बस इतनी है कीमत

आ गया OnePlus Open, मिलेगी 16GB रैम, 42min में होगा चार्ज; बस इतनी है कीमत

0
आ गया OnePlus Open, मिलेगी 16GB रैम, 42min में होगा चार्ज; बस इतनी है कीमत

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

OnePlus लवर्स का इंतजार खत्म। कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह किताब की तरह खुलता और बंद होता है। वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन लाइटवेट होने के साथ मजबूत भी है। कंपनी का कहना है कि इसकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 10 लाख बार फोल्ड-अनफोल्ड करने पर भी इसके हिंज खराब नहीं होंगे। फोन में 48 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा के साथ एडवांस्ड कैमरा सिस्टम मिलता है, जो क्रिस्टल क्लियर फोटो खींचने में मदद करता है।

इतनी है फोन की कीमत

भारत में OnePlus Open के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है। फोन के प्री-ऑर्डर यानी (19 Oct) से शुरू हो चुके हैं और कंपनी का कहना है कि इसकी ओपन सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी। कंपनी फोन के साथ ढेर सारे बेनिफिट्स दे रही है।

धूम मचाने आया Oppo का नया फोल्डेबल फोन, 16GB रैम और 5 कैमरे मिलेंगे; खुश कर देगी कीमत

OnePlus Open की खासियत

फोन में आउटर डिस्प्ले 6.31 इंच का है जबकि इनर डिस्प्ले 7.82 इंच का है। दोनों ही 2K डिस्प्ले हैं और 120 हर्ट्ज एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। डिस्प्ले में 2800 निट्स तक की पीत ब्राइटनेस मिलती है। कवर डिस्प्ले में सिरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है जबकि इनर डिस्प्ले में अल्ट्रा थिन ग्लास है जो थ्री प्ले प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिस्प्ले में डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है। दमदार साउंड के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी मिलता है।

फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से साथ आता है। इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है। फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4805 एमएएच बैटरी है और कंपनी का कहना है इस फुल चार्ज होने में मात्र 42 मिनट का समय लगता है। मिलती है। फोन को कार की के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है यानी आप फोन की मदद से कार को लॉक अनलॉक कर सकते हैं।

खबर अपडेट हो रही है….

[ad_2]

Source link