ऐप पर पढ़ें
रेडमी ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस हैंडसेट का नाम- Redmi A3 है। रेडमी A सीरीज का यह लेटेस्ट एंट्री लेवल डिवाइस रेडमी A2 का सक्सेसर है। यह फोन तीन वेरिएंट- 3जीबी+64जीबी, 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया है। फोन के 3जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये और 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये है। इस फोन के 6जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 9,299 रुपये खर्च करने होंगे। फोन की सेल 23 फरवरी से शुरू होगी। इसे आप फ्लिपकार्ट, mi.com, Mi होम स्टोर्स और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। फोन लेक ब्लू (ग्लास बैक), मिडनाइट ब्लैक (ग्लास बैक) और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1650×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.71 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 देखमे को मिलेगा। फोन 6जीबी तक की LPDDR4x RAM और 128जीबी के eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। यूजर्स जरूरत पड़ने पर इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रेडमी का यह नया फोन ऐंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
Samsung के इन नए स्मार्टफोन में आई गड़बड़ी, डिस्प्ले के बारे में यूजर्स ने की शिकायत