Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetआ रहा वीवो का किफायती फोन, 20 हजार से कम में 50MP...

आ रहा वीवो का किफायती फोन, 20 हजार से कम में 50MP कैमरा, 8GB रैम और तगड़ी बैटरी


ऐप पर पढ़ें

वीवो बैक टू बैक स्मार्टफोन लॉन्च कर अपनी लाइनअप का तेजी से विस्तार कर रही है। अब कंपनी एक नया बजट फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि वीवो ने इस साल की शुरुआत में जनवरी में Y35m स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब, कंपनी इसके अपग्रेड मॉडल, जिसे Y35m+ कहा जा रहा है पर काम कर रही है। इस फोन को इस महीने की शुरुआत में गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट, 3C और TENAA समेत कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है।

अब, ऑफिशियल लॉन्च से पहले, स्मार्टफोन को चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग पर देखा गया है, जिससे इसके पूरे स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में खुलासा हो गया है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ…

 

Vivo Y35m+ के स्पेक्स (संभावित)

चाइना टेलीकॉम के मुताबिक, Vivo Y35m+ को मॉडल नंबर V2279A के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें 6.64 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और वॉटरड्रॉप नॉच है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और बैक पैनल पर दो कैमरा रिंग हैं। फोटोग्राफी के लिए, वीवो Y35m+ में 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सेल लेंस है।

भारतीयों की मौज: आ गया ₹19,999 का धांसू 5G फोन, खराब हुआ तो नया फोन देगी कंपनी

रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो Y35m+ मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर या इसके रीब्रांडेड वर्जन, डाइमेंसिटी 6020 से लैस होगा। स्मार्टफोन में 8GB रैम है और इसे 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा। यह ओरिजिनओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है।

धूम मचा देगा OnePlus का यह तगड़ा 5G फोन, इसमें 100W चार्जिंग और 16GB रैम

कीमत और उपलब्धता

कहा जा रहा है कि अपकमिंग वीवो Y35m+ को स्टार रिंग ब्लैक और रिपल ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसके 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत RMB 1,599 (लगभग 19 हजार रुपये) है जबकि 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत RMB 1,799 (लगभग 21 हजार रुपये) है। चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन 25 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments