Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetआ रहा 100W फास्ट चार्जिंग वाला पहला फोल्डेबल फोन, सामने आई लॉन्च...

आ रहा 100W फास्ट चार्जिंग वाला पहला फोल्डेबल फोन, सामने आई लॉन्च डेट


ऐप पर पढ़ें

फोल्डेबल स्मार्टफोन का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और इस सेगमेंट में पहले ही सैमसंग, मोटोरोला, हुवावे, वीवो, ओप्पो और टेक्नो जैसी कंपनियां एंट्री कर चुकी हैं। हाल ही में गूगल ने भी अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है। लेकिन अब एक और ब्रांड सेगमेंट में अपने दमदार फोन के साथ एंट्री करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नूबिया अपने Z60 Fold पर काम कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। कहा जा रहा है कि यह पहला फोल्डेबल फोन होगा जो 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। 

दरअसल, टिप्स्टर पारस गुगलानी के हवाले से प्राइसबाबा ने अपनी रिपोर्ट में अपकमिंग नूबिया फोल्डेबल फोन के बारे में कुछ खास जानकारियां शेयर की हैं। चलिए नजर डालते हैं नूबिया Z60 फोल्ड की अब तक सामने आई डिटेल्स पर…

Nubia Z60 Fold: स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डिटेल

रिपोर्ट में कहा गया है कि Nubia Z60 Fold को इस साल के अंत में विभिन्न बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। प्राइसबाबा ने बताया कि Z60 फोल्ड, 2023 की चौथी तिमाही में लॉन्च होगा। फोन तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा। टिप्स्टर ने आगे खुलासा किया कि फोन 7.3 इंच के फोल्डेबल एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। यह सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और पिक्सल फोल्ड के फोल्डेबल डिस्प्ले से थोड़ा छोटा है। Z60 फोल्ड के बाहरी डिस्प्ले स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

बधाई हो: एकदम नए जैसे हो जाएंगे इतना सारे पुराने ओप्पो फोन, आया लेटेस्ट अपडेट; देखें लिस्ट

फोन में 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज

कहा जा रहा है कि नूबिया Z60 फोल्ड में एक स्नैपड्रैगन 8 सीरीज प्रोसेसर मिलेगा। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है। हालांकि, रिपोर्ट में प्रोसेसर डिटेल्स की पुष्टि नहीं हुई है। टिप्स्टर ने कहा कि Z60 फोल्ड में 12GB रैम होगी। फोल्डेबल फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इसके बेस मॉडल में 256GB स्टोरेज होगा, जबकि टॉप वेरिएंट में 512GB स्टोरेज मिलेगा।

खुशखबरी: OnePlus Nord 3 5G का लॉन्च जल्द, 64MP कैमरे के साथ 80W फास्ट चार्जिंग

पहला फोल्डेबल फोन जिसमें 100W फास्ट चार्जिंग

रिपोर्ट के अनुसार Z60 फोल्ड में 5000 एमएएच की बैटरी होगी। अगर यह सच हुआ तो बाजार में लॉन्च हुए किसी भी फोल्डेबल फोन में यह सबसे बड़ी बैटरी होगी। पिक्सेल फोल्ड में वर्तमान में 4821 एमएएच की बैटरी है। यह भी कहा जा रहा है कि Z60 फोल्ड में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जो कि किसी भी फोल्डेबल फोन पर अब तक की सबसे तेज चार्जिंग स्पीड होगी।

लॉन्च के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कहा जा रहा है कि फोन 2023 की चौथी तिमाही में लॉन्च होगा।

 

(फोटो क्रेडिट-digitaltrends)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments