Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetआ रहा iQoo Neo 7 5G, फीचर्स देख आप भी कहेंगे, वाह...

आ रहा iQoo Neo 7 5G, फीचर्स देख आप भी कहेंगे, वाह क्या बात है


नई दिल्ली। iQoo Neo 7 5G को भारत में 16 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फोन iQoo Neo 7 SE का रीब्रांडेड वर्जन लगा रहा है। इसे पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। इस फोन को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। इसके लॉन्च से पहले फोन की कीमत और फीचर्स को लीक किया गया है।

टिप्सटर पारस गुगलानी ने ट्वीट किया है कि iQoo Neo 7 5G भारत में दो कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसमें इंटरस्टेलर ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू में पेश किया जा सकता है। लॉन्च होगा। टिपस्टर ने कहा है कि फोन में 12GB + 256GB वेरिएंट दिया जाएगा। इसकी कीमत 34,999 रुपये होगी।

iQoo Neo 7 5G का भारतीय वर्जन 19 फरवरी या 20 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन 16 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ सैमसंग ई5 एमोलेड (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें फुल-कवरेज 3डी कूलिंग सिस्टम के साथ-साथ अल्ट्रा-गेम मोड भी होगा।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप था। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया होगा। साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

iQoo Neo 7 SE को चीन में 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के साथ पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत CNY 2099 यानी करीब 24,800 रुपये हो सकती है। वहीं, इस फोन को 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 256GB के वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को इलेक्ट्रिक ब्लू, इंटरस्टेलर ब्लैक और गैलेक्सी कलर में भी खरीदा जा सकेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments