
[ad_1]
अगर हम कहें कि स्मार्टवॉचेज भी अब पुरानी होने जा रही हैं तो? दरअसल, boAt कंपनी पहली स्मार्ट रिंग लॉन्च करने जा रही है जिसके जरिए आप आसानी से अपनी हार्ट रेट, बॉडी टैम्प्रेचर समेत 4 अन्य हेल्थ ट्रैकर्स दिए गए होंगे। यानी कि आपको बस अपनी उंगली में ये रिंग पहननी है और आप आसानी से अपनी हेल्थ का ट्रैक रख पाएंगे। चलिए जानते हैं boAt स्मार्ट रिंग में क्या कुछ खास दिया जा सकता है।
boAt स्मार्ट रिंग में ये होंगी खासियतें:
boAt स्मार्ट रिंग को सिरेमिक और मेटल से बनाया जाएगा। इसका डिजाइन काफी आकर्षक होगा। इसे किसी भी आउटफिट के साथ पेयर किया जा सकेगा। इसमें 5ATM रेटिंग दी गई होगी जिसके साथ यह पानी और पसीने से खराब नहीं होगी। वहीं, यह काफी कॉम्पैक्ट और हल्की होगी।
इसमें स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग क्षमताएं होंगी। इस स्मार्ट रिंग से आप अपनी दिन की फिजिकल एक्टिविटीज को ट्रैक कर पाएंगे जिसमें स्टेप्स का ट्रैक रखना, कितनी दूरी चले हैं, कैलोरी बर्न, गोल्स समेत कई चीजें शामिल हैं। इस स्मार्ट रिंग के जरिए आप हार्ट रेट को माप पाएंगे। इनके अलावा हार्ट रेट के जरिए यह बॉडी रिकवरी लेवल्स को भी ट्रैक कर पाएगी। साथ ही बॉडी टैम्प्रेचर समेत SpO2 मॉनिटरिंग फीचर भी मौजूद होगा।
यह स्मार्ट रिंग स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आएगी। इसके जरिए आप अपने स्लीप पैटर्न, टोटल स्लीप ड्यूरेशन जैसी चीजों को चेक कर पाएंगे। इससे आप अपनी नींद को और बेहतर कर सकते हैं। इसमें मैन्सच्यूरल ट्रैकर भी मौजूद होगा जिससे महिलाएं अपनी साइकल ट्रैक कर पाएंगी। इसमें स्मार्ट टच कंट्रोल्स दिए गए होंगे।
[ad_2]
Source link