Home Sports इंग्लैंड ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, नए कप्तान के नेतृत्व में

इंग्लैंड ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, नए कप्तान के नेतृत्व में

0
इंग्लैंड ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, नए कप्तान के नेतृत्व में

[ad_1]

England Women Cricket Team
Image Source : GETTY
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम

इंग्लैंड की पुरुष टीम जहां घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी तो वहीं उनकी महिला टीम भी विंडीज के खिलाफ घर पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज से नैट साइवर-ब्रंट बतौर कप्तान अपना डेब्यू करेंगी तो वहीं इंग्लैंड टीम की अहम ऑलराउंडर खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से इस सीरीज के लिए स्क्वाड में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी।

टैमी ब्यूमोंट को दोनों स्क्वाड में मिली जगह, ईजी वोंग की हुई वापसी

वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ घोषित हुई इंग्लैंड की स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें तेज गेंदबाज ईजी वोंग की टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में वापसी हुई है। वोंग ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंग्लैंड ए टीम की तरफ से खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह मिली है। एमली अर्लट जिन्होंने अब तक इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है उन्हें भी इस सीरीज के लिए घोषित स्क्वाड में शामिल किया गया है। इंग्लैंड की महिला टीम जहां नए कप्तान के नेतृत्व में खेलेगी तो उसके अलावा टीम की नई हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स के लिए भी ये पहली सीरीज होगी। वहीं इंग्लैंड ने लेडिया ग्रीनवे को महिला टीम की नई चीफ सेलेक्टर भी नियुक्त किया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला टीम का स्क्वाड

नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, एमिली अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, माहिका गौर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, लिंसे स्मिथ।

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला टीम का स्क्वाड

नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एमिली अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, पैगे स्कोल्फील्ड, लिंसी स्मिथ, इजी वोंग, डैनी व्याट-हॉज।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 – 21 मई (कैंटरब्यूरी)
  • दूसरा टी20 – 23 मई (काउंटी ग्राउंड, होव)
  • तीसरा टी20 – 26 मई (चेल्मसफोर्ड)

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे – 30 मई (डर्बी)
  • दूसरा वनडे – 4 जून (लीसेस्टर)
  • तीसरा वनडे – 7 जून (टॉन्टन)

ये भी पढ़ें

प्लेऑफ में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर ये 2 टीमें, Points Table के टॉप-2 में हैं मौजूद

IND vs ENG: इंग्लैंड की धरती पर इतने भारतीय कर चुके टेस्ट में कप्तानी, इस बार होगा नया कप्तान?

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link