Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeSports'इंजेक्शन पर इंजेक्शन लिए, एंकल से खून...' वर्ल्ड कप 2024 में ना...

‘इंजेक्शन पर इंजेक्शन लिए, एंकल से खून…’ वर्ल्ड कप 2024 में ना खेल पाने पर हार्दिक पांड्या ने बयां किया दर्द


नई दिल्ली:

Hardik Pandya : भारतीय ऑलराउंडर्स हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में हो या फिर आईपीएल में… उनकी मौजूदगी से टीम को बैलेंस मिलता है. वह फिनिशर की भूमिका निभाने के साथ-साथ पेस अटैक को भी मजबूती देते हैं. भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुई इंजरी के बाद से ही वह एक्शन से बाहर चल रहे हैं. अब आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले हार्दिक ने बड़ा खुलासा किया है कि वह कितनी तकलीफ में भी खेलने को तैयार थे…

क्या बोले हार्दिक पांड्या?

वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए इंजरी हुई थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही मैदान छोड़ दिया था और उनके ओवर की बची हुई गेंदें विराट कोहली ने फेंकी थीं. तभी से हार्दिक वापसी के लिए पसीना बहा रहे थे और अब वह ठीक होकर मैदान पर लौटने के लिए बिलकुल तैयार हैं. इस बीच हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने उस संघर्ष के बारे में बताया, जिसके बारहे में आप शायद ही जानते होंगे. उन्होंने कहा, “मैंने मैनेजमेंट से कहा था कि मैं 5 दिन बाद लौटूंगा, फिर मैंने अपने एंकल पर 3 जगह इंजेक्शन लगवाए, मुझे अपने एंकल से खून निकालना पड़ा. मैं सब कुछ देना चाहता था, फिर जैसे ही मैं जोर लगा रहा था, प्रॉब्लम फिर से आ गई. मुझे चोट लगने के 3 महीने हो गए, मैं चलने में भी सक्षम नहीं था, फिर भी मैं आखिरी बार आगे बढ़ने के लिए 10 दिनों तक पेन किलर्स ले रहा था क्योंकि अपने देश के लिए खेलना सबसे बड़ा गौरव है, लेकिन मैं चूक गया.”

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते दिखेंगे हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2024 के साथ ही हार्दिक पांड्या की मैदान पर वापसी होने वाली है. वह फिलहाल, मुंबई के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा हैं और खूब पसीना बहा रहे हैं. IPL 2024 में हार्दिक मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे. 22 मार्च से आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत होगी. वहीं, मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला गुजरात टायंट्स के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें : Mohammad Kaif : ‘वर्ल्ड कप फाइनल में पिच के साथ हुई थी छेड़छाड़’, मोहम्मद कैफ के बयान ने मचाया तहलका





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments