Home Life Style इंडक्शन चूल्हे की 5 तरीके से करें सफाई, नए जैसे हमेशा चमकेगा, आसान है घरेलू नुस्खे

इंडक्शन चूल्हे की 5 तरीके से करें सफाई, नए जैसे हमेशा चमकेगा, आसान है घरेलू नुस्खे

0
इंडक्शन चूल्हे की 5 तरीके से करें सफाई, नए जैसे हमेशा चमकेगा, आसान है घरेलू नुस्खे

[ad_1]

हाइलाइट्स

आप सफेद सिरके की मदद से इंडक्‍शन चूल्‍हे की सफाई कर सकते हैं.
इंडक्‍शन चूल्‍हे की सफाई से पहले इसे पूरी तरह से ठंडा हो जाने दें.

Induction Stove Cleaning Tips: इन दिनों इंडक्शन चूल्हा काफी चलन में है. इसकी मदद से आप कहीं भी खाना पकाने का मजा उठा सकते हैं. यहां तक की आप इसकी मदद से पंखे के नीचे भी खाना बना सकते हैं. तमाम सहूलियत की वजह से घर घर में इसका इस्‍तेमाल गर्मियों में काफी देखने को मिलता है. हालांकि, जब इसे साफ सुथरा रखने की बात आती है तो छोटी-मोटी गलतियों की वजह से ये खराब हो सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप इंडक्‍शन चूल्‍हे को मिनटों में किस तरह साफ करें, वो भी बिना किसी समस्‍या के.

इंडक्‍शन चूल्‍हा साफ करने का तरीका

इन बातों का रखें ख्‍याल
जब भी आप इसे साफ करने जाएं तो पहले इस बात का ध्‍यान रखें कि इसका प्‍लग बोर्ड से निकला हुआ हो. इसके अलावा, हमेशा तब साफ करें जब इसकी प्‍लेट अच्‍छी तरह से ठंडी हो चुकी हो. इससे ये टूटेंगे नहीं.

करें सिरके का इस्तेमाल
इंडक्शन चूल्हे को साफ करने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं.  इसके लिए आप पहले ड्राई क्‍लॉथ से सर्फेस को पोछ लें.  फिर एक कटोरी में आधा आधा पानी और सफेद सिरका मिलाएं. अब इस घोल में कपड़े को डालें. अब इसे निचोड़कर पोछना शुरू करें.  दाग धब्‍बे आसानी से साफ हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: इंडक्शन चूल्‍हा पर बनाते हैं खाना तो इन 4 बातों का रखें खास ध्यान, बार बार नहीं होंगे खराब

बेकिंग सोडा का इस्‍तेमाल
एक कटोरी में एक चम्‍मच बेकिंग सोडा और एक चम्‍मच लिक्विड सोड मिलाकर घोल बना दें. अब एक मुलायम कपड़े की मदद से इंडक्शन चूल्हे की सतह पर पोछा लगाएं.  सारे दाग धब्‍बे दूर हो जाएंगे.

टूथपेस्ट का करें इस्‍तेमाल
आप टूथपेस्ट की मदद से भी इंडक्‍शन कूकर की सफाई कर सकते हैं. आप टूथपेस्ट को हल्के हाथों से पूरे इंडक्शन चूल्हे पर फैलाएं और हल्‍के हाथों से पानी की बूंदें इस पर छिड़क दें.  फिर नरम कपड़े से इसे रगड़ें.  फिर इंडक्शन चूल्हे को फिर ड्राई मुलायम कपड़े से पोंछ लें. इंडक्‍शन चूल्‍हा चमकने लगेगा.

इसे भी पढ़ें: लकड़ी के बर्तनों को साफ करने का जान लें सही तरीका, सालों साल रहेंगे नए जैसे, फॉलो करें 4 ट्रिक्स

बेकिंग सोडा और सिरका का एक साथ करें यूज
एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी को बराबर मात्रा मिलाएं और इस मिश्रण को इंडक्शन चूल्हे पर छिड़काव करें. जली हुई या दाग वाली जगह पर ब्रश की मदद से बेकिंग सोडा पाउडर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर एक मुलायम कपड़े से इंडक्शन को पोंछ लें. ये साफ हो जाएगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link