आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
इंडियन नेवी एमआर म्यूजिशियन भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 नवंबर 2002 से 30 अप्रैल 2006 के मध्य होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास म्यूजिक का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इंडियन नेवी एमआर म्यूजिशियन भर्ती 2023 में अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, म्यूजिक स्क्रीनिंग टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर चयन किया जाएगा।
इंडियन नेवी भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद इंडियन नेवी म्यूजिशियन लिंक पर क्लिक करें।
– लॉग आईडी और यूजर आईडी क्रिएट करें।
– इंडियन नेवी का फॉर्म भरें और सबमिट करें।
– इसके बाद दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– फीस भरें और प्रीव्यू पर क्लिक करें।
– अगर कोई गलती हो तो उसे सुधार लें।
– इसके बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।