Home Tech & Gadget इंडियन यूजर्स को झटका: फेसबुक-इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे इतने सारे पैसे

इंडियन यूजर्स को झटका: फेसबुक-इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे इतने सारे पैसे

0
इंडियन यूजर्स को झटका: फेसबुक-इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे इतने सारे पैसे

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Facebook और Instagram के भारतीय यूजर्स को जल्द ही एक बड़ा झटका लगने वाला है। मेटा इन दोनों प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक के लिए अपने ग्राहकों के लिए मोटी रकम वसूलने के लिए तैयार है। दरअसल, एलन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर को फॉलो करते हुए, मेटा ने भी सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च कर दिया है। मेटा ने हाल ही में यूजर्स को यूएस में $14.99 (लगभग 1,233 रुपये) प्रतिमाह के लिए अपने मेटा अकाउंट्स (फेसबुक और इंस्टाग्राम) को ब्लू टिक के साथ वेरिफाइड करने में सक्षम बनाया। अब, रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में मेटा वेरिफाइड की कीमत मोबाइल डिवाइसेस पर 1,450 रुपये प्रतिमाह होगी और वेब ब्राउजर से सब्सक्राइब करने पर इसकी कीमत 1,099 रुपये प्रतिमाह होगी।

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की तरह ही मेटा वेरिफाइड इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट्स में ब्लू चेकमार्क जोड़ेगा। अभी, मेटा वेरिफाइड वर्तमान में बीटा फेज़ में है, और इच्छुक यूजर्स को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को वेरिफाइड करने के लिए वेटिंग लिस्ट में शामिल होना होगा।

प्रोफाइल में ब्लू टिक मार्क जोड़ने के अलावा, मेटा वेरिफाइड अकाउंट्स को एडिशनल फीचर्स और कैपेबिलिटीज भी मिलेंगी जैसे कि प्रोएक्टिव प्रोटेक्शन, डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट, बढ़ी हुई पहुंच और एक्सक्लूसिव एक्स्ट्रा। ध्यान दें कि, फिलहाल मेटा वेरिफाइड बिजनेस और 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है।

OMG! गोल्डन टिक के लिए हर महीने 82 हजार वसूलेगा Twitter

मेटा-वेरिफाइड प्रोग्राम के लिए कौन एलिबिजल हैं?

कोई भी फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर जो कम से कम 18 साल का हो, अपना अकाउंट वेरिफाई करवा सकता है। पब्लिक या प्राइवेट प्रोफाइल वाले यूजर मिनिमम एक्टिविटी के साथ अपना अकाउंट प्राप्त कर सकते हैं और अपना अकाउंट वेरिफाइड करवा सकते हैं। इसके लिए, मैचिंग नेम और फोटो के साथ यूजर को वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट के रूप में एक सरकारी आईडी जमा करना होगी।

मेटा-वेरिफाइड के लिए अप्लाई कैसे करें?

सबसे पहले, about.meta.com/technologies/meta-verified पर जाएं और फेसबुक या इंस्टाग्राम पर क्लिक करें और लॉग इन करें। अब, जॉइन वेटिंग लिस्ट पर क्लिक करें, और आपके अकाउंट के वेरिफिकेशन के लिए तैयार होने के बाद आपको एक ईमेल प्राप्त होगा।

 

 

(कवर फोटो क्रेडिट- freefast)

[ad_2]

Source link