Last Updated:
India Attack Pakistan : पाकिस्तान पर हमले के बाद वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया अमेरिका एवं पूरी दुनिया को दी है. भारतीय एंबेसी ने कहा है कि भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है…और पढ़ें
वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास ने पाकिस्तान पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी.
नई दिल्ली : भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब दे दिया है. भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत जिन 9 जगहों पर हमला किया गया है, वह पूरी तरह से आतंकी ठिकाने थे. अभी तक 70 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं और 55 से ज्यादा घायल हैं. भारत की इस कार्रवाई पर अमेरिका ने भी प्रतिक्रिया दी है. वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया अमेरिका एवं पूरी दुनिया को दी है.
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में मौजूद भारतीय एंबेसी ने कहा है कि भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है. वे संतुलित, जिम्मेदार और गैर-उत्तेजक प्रकृति की थीं. किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया है. केवल आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया गया है.
उधर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हमले की पूरी जानकारी अमेरिका के एनएसए को दी है. अमेरिका ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमें भारत की तरफ से की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी है.