Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetइंडिया में धूम मचाने आ रहे हैं Samsung, Realme जैसे ब्रैंड्स के...

इंडिया में धूम मचाने आ रहे हैं Samsung, Realme जैसे ब्रैंड्स के धांसू फोन; कीमत और स्पेसिफिकेशंस जानकर रह जाएंगे हैरान


ऐप पर पढ़ें

अक्सर दुनिया के बड़े स्मार्टफोन ब्रैंड फेस्टिव सीजन में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन को लॉन्च करते हैं। इस क्रिसमस के सीजन में सैमसंग, रियलमी, रेडमी और आईक्यूओओ जैसे ग्लोबल ब्रैंड्स इंडिया में भी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। इसमें मुख्य रुप से रियलमी 10 प्रो सीरीज (Realme 10 pro series), आईक्यूओओ 11 (iQOO 11), रेडमी नोट 12 (Redmi Not12) और सैमसंग गैलेक्सी एम04 (Samsung galaxy M04) शामिल हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेसंश के बारे में।

8 दिसंबर को लॉन्च होगी रियलमी 10 प्रो सीरीज

रियलमी 10 प्रो सीरीज 8 नवंबर को इंडिया में लॉन्च होने वाला है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन हैं, रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो + जिसकी प्राइस 25,000 रुपये के अंदर रहने वाली है। ये दोनों स्मार्टफोन चाइना में पहले ही लॉन्च हो चुकी है। अपकमिंग स्मार्टफोन 108 MP के प्राइमरी सेंसर और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला है। जबकि स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रायड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है।

यह भी पढ़ें-कंफर्म: अब 8 दिसंबर को लॉन्च होंगे iQOO के प्रीमियम स्मार्टफोन, मिलेगा 200W की चार्जिंग स्पीड

इंडिया में काफी पॉपुलर है शाओमी का स्मार्टफोन

इंडिया में शाओमी के स्मार्टफोन काफी पसंद किए जाते हैं। इसको देखते हुए कंपनी इंडिया में पहले रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो+ को लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कंपनी चाइना में रेडमी सीरीज के तीनों स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। अपकमिंग स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1080 के चिपसेट और Sony IMX766 sensor के 50MP प्राइमरी सेंसर से लैस होगा। 

5,000mAh के दमदार बैटरी से लैस है फोन

कंपनी आईक्यूओओ 11 सीरीज को इंडिया में 8 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन में आईक्यूओओ 11 और आईक्यूओओ 11 प्रो शामिल है। आईक्यूओओ 11, लीजेंड एडिशन और अल्फा एडिशन तो आईक्यूओओ 11 प्रो अल्फा, लीजेंड और मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध है। दूसरी ओर फोन  Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। अपकमिंग आईक्यूओओ 11 प्रो में  4,700mAh बैटरी की है जो 200W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि वैनीला मॉडल 5,000mAh की बैटरी को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें-धूम मचाने आ रहा है Tecno का बाहुबली फोन, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगी 13GB रैम

दमदार फीचर से फोन के रैम को कर सकते हैं एक्सपेंड

सैमसंग गैलेक्सी एम04 अगले हफ्ते इंडिया में लॉन्च होने वाला है। IANS की एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एम04, रैम पल्स फीचर सपोर्ट के साथ आ सकती है। इस फीचर के यूज करने पर आप रैम को 8GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। अपकमिंग स्मार्टफोन MediaTek प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी से लैस है जबकि फोन की कीमत 10,000 से कम बताई गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments