Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeWorldइंडोनेशिया के बाली में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी...

इंडोनेशिया के बाली में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता


Image Source : फाइल
प्रतीकात्मक तस्वीर

Earthquake Indonesia :  इंडोनेशिया के बाली सागर क्षेत्र आज तड़के भूंकप के तेज झटकों से हिल उठा। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है। हलांकि भूकंप को लेकर सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। इस भूकंप से जानमाल के किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

इंडोनेशिया के मातरम से 201 किमी उत्तर में था भूकंप का केंद्र

यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र  (ईएमएससी) ने यह जानकारी दी कि इंडोनेशिया के बाली सागर इलाके में 7 की तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी ने यह भी बताया कि भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के मातरम से 201 किमी उत्तर में और पृथ्वी की सतह से 518 किमी नीचे था।

पिछले साल भूकंप में 300 लोगो ंकी हुई थी मौत

बता दें कि भूकंप की दृष्टि से इंडोनेशिया काफी संवेदनशील इलाका है। पिछले साल नवंबर महीने में इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में आए भकंप में 300 लोगों की मौत हो गई थी जबकि हजारों लोग घायल हुए थे। उस वक्त भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई थी। इस बीच, अमेरिका की सुनामी वार्निंग सिस्टम की ओर से यह कहा गया कि समुद्र की गहराई में आए भूकंप के चलते सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments