Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetइंतज़ार खत्म! भारत में अगले महीने दस्तक देगा Realme 11 Pro, होगा...

इंतज़ार खत्म! भारत में अगले महीने दस्तक देगा Realme 11 Pro, होगा दुनिया का सबसे सस्ता 200MP कैमरा फोन


ऐप पर पढ़ें

Realme 11 Pro Series भारत में अगले महीने यानी की जून में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि की है, लेकिन अभी इस प्रीमियम 5G फोन की सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। रियलमी इस सीरीज में दो मॉडल लॉन्च कर सकता है: एक स्टैण्डर्ड मॉडल होगा और दूसरा प्लस वैरिएंट होगा। लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी ने रियलमी 11 प्रो+ के कुछ फीचर्स का खुलासा कर दिया है। साथ ही  Realme 11 की कीमत भी लीक हो गई है।

 

Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+ की लीक हुई कीमत

टिपस्टर डेबायन रॉय (गैजेट्सडेटा) के अनुसार, रियलमी 11 प्रो की भारत में कीमत 22,000 रुपये या 23,000 रुपये बताई गई है। चीन में, Realme 11 Pro+ का 12GB + 256GB मॉडल RMB 2,099 (24,900 रुपये) में बिक रहा है।

 

Jio नहीं दे सकता Airtel के इस प्लान को टक्कर! मात्र 150 रुपये में पूरे साल लें Unlimited डेटा-कॉल का मज़ा

 

Realme 11 Pro+ स्पेसिफिकेशन 

आधिकारिक टीज़र ने पुष्टि की है कि रीयलमे 11 प्रो + पीछे 200 मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा होगा। कंपनी दावा कर रही है कि यूजर्स को इस लेटेस्ट ऑफर के साथ शानदार कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। रियलमी 11 प्रो+ कम कीमत रेंज में 200 मेगापिक्सल कैमरा पैक करने वाला दुनिया का पहला फोन होगा।

इसमें पीछे की तरफ लेदर फिनिश और रियर पैनल पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। फ्रेम में गोल्डन एक्सेंट है और बैक पैनल पर ऑफ-व्हाइट रंग है। फोन का डिजाइन कुछ हद तक प्रीमियम नोकिया फोन की याद दिलाता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।

 

Amazon दे रहा Redmi के इस 5G फोन पर 12000 रुपए से ज्यादा का Discount

 

डिवाइस पहले से ही चीन में उपलब्ध है इसलिए रियलमी फोन के संभावित फीचर्स ये हो सकते हैं। Realme 11 Pro+ में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। रियर कैमरा सेटअप में 200-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

रियलमी 11 प्रो + में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 एसओसी है। यह 12GB तक रैम है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। नए रियलमी फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच बैटरी है। साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments