Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetइंतजार खत्म! इस दिन आ रही है सबसे धांसू Google Pixel 8...

इंतजार खत्म! इस दिन आ रही है सबसे धांसू Google Pixel 8 सीरीज, नई वॉच भी लॉन्च होगी


ऐप पर पढ़ें

टेक ब्रैंड Google की ओर से इस साल अपने पिक्सल लाइनअप के नए स्मार्टफोन्स अब तक नहीं लॉन्च किए गए हैं लेकिन अब कंपनी ने नए Pixel 8 लाइनअप की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। इन स्मार्टफोन्स को 4 अक्टूबर को न्यू यॉर्क सिटी में होने वाले एक इन-पर्सन इवेंट में पेश किया जाएगा। यह लॉन्च Apple iPhone 15 लॉन्च के ठीक तीन सप्ताह बाद होने वाला है। कंपनी इस इवेंट के लिए इनवाइट भेज रही है, जिसकी शुरुआत 4 अक्टूबर की सुबह 10 बजे (7:30 बजे भारतीय समय) होगी। 

नए Google Pixel 8 लाइनअप में दो स्मार्टफोन्स Pixel 8 और Pixel 8 Pro शामिल होंगे। इससे पहले फ्लैगशिप डिवाइस की एक फोटो भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पहले ट्विटर) पर लीक हुई है। इस फोटो से फोन के रियर पैनल का डिजाइन और कैमरा लेआउट सामने आया है। इसके अलावा फोन में कंपनी 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले, Tensor G3 प्रोसेसर, 5100mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी और 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। 

इन एंड्रॉयड फोन्स में 5 साल तक मिलेंगे सॉफ्टवेयर अपडेट्स, Google ने दिए संकेत

नई Pixel Watch 2 भी लॉन्च होगी

अक्टूबर के पहले सप्ताह में होने वाले लॉन्च में Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन्स के अलावा Pixel Watch 2 भी लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को लेटेस्ट W5 जेनरेशन का Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर मिल सकता है, जिसके साथ वॉच की परफॉर्मेंस के अलावा बैटरी लाइफ भी पहले के मुकाबले बेहतर होगी। साथ ही गूगल अपने अन्य हार्डवेयर प्रोडक्ट्स जैसे Pixel Buds A-सीरीज और Pixel Buds Pro को भी अपडेट कर सकता है। 

यूट्यूब पर लाइव देख पाएंगे लॉन्च इवेंट

कंपनी ने बताया है कि जो यूजर्स इन-पर्सन इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकते, उनके लिए इसे गूगल के यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा और वे इसे लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने इस इवेंट से जुड़ा एक विज्ञापन शेयर किया है, जिसमें Pixel और iPhone को ‘Spa Day’ का लुत्फ उठाते हुए दिखाया गया है। इस तरह दोनों ही फोन्स के कैमरा मॉड्यूल्स को खीरे की स्लाइस के जरिए ढककर रखा गया है। साफ है कि बड़े कैमरा इंप्रूवमेंट्स नए फोन्स में दिखेंगे।

Google Chrome में मिलने लगा AI का मजा, ऐसे इस्तेमाल करें माइक्रोसॉफ्ट का टूल

5 साल तक मिलते रहेंगे बड़े OS अपडेट

बीते दिनों 9to5Google की ओर से बताया गया है कि iPhone की तर्ज पर नए गूगल डिवाइसेज को भी लॉन्च के कई साल बाद तक OS अपडेट्स मिलते रहेंगे। अगर इस बात में सच्चाई है तो Pixel 8 और Pixel 8 Pro ऐसे पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स हो सकते हैं, जिन्हें 5 बड़े एंड्रॉयड OS अपडेट्स दिए जाएंगे। अब तक कंपनियां अधिकतम 3 साल तक ही बड़े एंड्रॉयड OS अपडेट्स दे रही हैं और सिक्योरिटी अपडेट्स इसके बाद भी फोन्स को मिलते रहते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments