Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetइंतजार खत्म! भारत में इस दिन लॉन्च होंगे DSLR जैसे 200MP कैमरा...

इंतजार खत्म! भारत में इस दिन लॉन्च होंगे DSLR जैसे 200MP कैमरा वाले Realme 11 Pro सीरीज के फोन


ऐप पर पढ़ें

Realme 11 Pro series Launch Date: Realme पिछले कुछ दिनों से Realme 11 Pro सीरीज के स्मार्टफोन्स के लॉन्च को टीज कर रहा है। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि वह भारत और ग्लोबल मार्केट में जून में अपनी 11 Realme 11 Pro सीरीज को लॉन्च करेगी। अब एक नए ट्वीट में, टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने भारतीय बाजार के लिए इसकी लॉन्च डेट लीक कर दी है।

टिप्स्टर के मुताबिक, रियलमी 11 प्रो लाइनअप को भारत में 8 जून को लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी रियलमी 11 प्रो सीरीज के साथ रियलमी बड्स एयर 5 प्रो टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स की भी घोषणा करेगी।

 

Amazon की चौंकाने वाली डील: Redmi के सस्ते Smartphones पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

 

लीक्स से पता चला है कि रियलमी 11 प्रो और 11 प्रो+ इन वेरिएंट में आएंगे:

  • 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज 
  • 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज 
  • 11 प्रो के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 

दोनों फोन के तीन रंगों में आने की उम्मीद है: एस्ट्रल ब्लैक, ओएसिस ग्रीन और सनराइज बेज। फिलहाल, रियलमी 11 प्रो सीरीज़ की कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

 

Train में चाहिए Confirm Seat तो ऐसे बुक करें Rail Ticket, बहुत कम लोग जानते हैं ये Trick

 

Realme 11 Pro, 11 Pro+ स्पेसिफिकेशंस

रियलमी 11 प्रो और 11 प्रो+ में  6.7 इंच का ओएलईडी एफएचडी+ 120 हर्ट्ज डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 7050 चिप, रियलमी यूआई 4-आधारित एंड्रॉइड 13 ओएस और 5,000 एमएएच की बैटरी। Realme 11 Pro में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 100-मेगापिक्सल (मुख्य) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) डुअल-कैमरा सेटअप है।

दूसरी ओर, Realme 11 Pro+ में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 200-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। दोनों फोन क्रमशः 67W और 100W चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments