Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetइंतजार खत्म! यहां भी मिलने लगी Airtel की 5G स्पीड, क्या आपने...

इंतजार खत्म! यहां भी मिलने लगी Airtel की 5G स्पीड, क्या आपने बदलीं फोन सेटिंग्स?


भारत की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में शामिल Airtel ने पिछले साल अक्टूबर से ही 5G रोलआउट की प्रक्रिया शुरू कर दी है और एक के बाद एक ढेरों छोटे-बड़े शहरों में 5G कनेक्टिविटी मिलने लगी है। अब उत्तर प्रदेश के कई शहरों में यूजर्स को 5G सेवाओं का फायदा दिया जा रहा है। 

कंपनी ने उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में अपनी Airtel 5G Plus सेवा लॉन्च करने की घोषणा की है। इन शहरों में एयरटेल यूजर्स को बिना किसी तरह का अतिरिक्त भुगतान किए या फिर नया सिम लिए उनके 5G स्मार्टफोन्स में हाई-स्पीड 5G इंटरनेट का फायदा मिलेगा। कंपनी मौजूदा 4G सब्सक्राइबर्स को 5G यूजरबेस का हिस्सा बनाना चाहती है।

एयरटेल यूजर्स खुश! फ्री मिलने लगा 2GB डाटा, क्या आपको पता है पाने का तरीका?

इन शहरों में भी मिलने लगा 5G नेटवर्क

उत्तर प्रदेश के जिन शहरों में एयरटेल ने 5G सेवाएं रोलआउट की हैं, उनमें आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज शामिल हैं। इनके अलावा उत्तर प्रदेश के दो शहरों- लखनऊ और वाराणसी में यूजर्स को पहले ही 5G सेवाओं का फायदा मिल रहा है। आप देख सकते हैं कि इन शहरों के किन क्षेत्रों में 5G सेवाओं का फायदा मिलेगा। 

आगरा में Airtel 5G Plus

एयरटेल यूजर्स को आगरा के कमला नगर, अर्जुन नगर, आवास विकास कॉलोनी, बोदला, दयाल बाग, डिफेंस कॉलोनी, राजपुर रोड, ग्वालियर रोड, ईदगाह कॉलोनी, लोहा मंडी, मोती बाग, पुष्पांजलि विहार, संजय प्लेस, शाहगंज और ताजगंज में 5G इंटरनेट स्पीड मिल रही है।

मेरठ में Airtel 5G Plus

मेरठ के जिन क्षेत्रों में 5G स्पीड मिल रही है, उनमें बागपत रोड, गांधी आश्रम, गंगा नगर, इंद्रपुरम, जाग्रति विहार, माधवपुरम, मोदीपुरम, पल्लवपुरम, घंटागढ़, शास्त्री नगर, तेजगढ़ी चौक और बेगमबाग शामिल हैं। 

गोरखपुर में Airtel 5G Plus

यूजर्स को गोरखपुर के अजय नगर, रसूलपुर, नंदा नगर, घंटा घर, हजारीपुर, आजाद नगर, मैत्रीपुरम, शाहपुर, पड़री बाजार और हरैया में यूजर्स को 5G नेटवर्क्स मिलने लगे हैं।

कानपुर में Airtel 5G Plus

कंपनी अपने यूजर्स को कानपुर में भी रावतपुर, जाजमऊ, बर्रा, आवास विकास III, कल्याणपुर, कृष्णा नगर, नेहरू नगर, नौबस्ता, तिलक नगर और पनकी में भी अब 5G का फायदा दे रही है।

प्रयागराज में Airtel 5G Plus

संगम नगरी के जिन क्षेत्रों में 5G सेवाएं मिल रही हैं, उनमें कर्नलगंज, कमलानगर, नैनी, जॉनसनगंज, बेनीगंज, प्रयागराज रेलवे स्टेशन, बमरौली, झालवा, सलोरी, झूंसी और फाफामऊ शामिल हैं। 

फ्री मिलने लगा Netflix का सब्सक्रिप्शन, जियो-एयरटेल दोनों यूजर्स को मिल रहा विकल्प


अपने फोन में फौरन बदल लें ये सेटिंग्स

अगर आप उन शहरों में रहते हैं, जिनमें एयरटेल की 5G सेवाएं मिलने लगी हैं और आपके पास 5G इनेबल स्मार्टफोन है तो आपको तुरंत नेटवर्क सेटिंग्स बदल देनी चाहिए। डिवाइस की सेटिंग्स में जाने के बाद आपको ‘SIM & Networks’ में जाना होगा और इसके बाद ‘Preferred network type’ में ‘5G only’ का चुनाव करना होगा।  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments