Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetइंतजार खत्म! 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और 64MP कैमरा वाले 5G फोन...

इंतजार खत्म! 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और 64MP कैमरा वाले 5G फोन पर छूट, आज सेल


ऐप पर पढ़ें

मिडरेंज सेगमेंट में किसी दमदार स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको नए Poco X6 5G का रुख जरूर करना चाहिए। इस स्मार्टफोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट बड़ी छूट पर मिल रहा है और इसकी सेल आज 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन Flipkart पर सस्ते में खरीदा जा सकेगा। 

Poco X6 5G स्मार्टफोन मे पावरफुल Qualcomm प्रोसेसर के अलावा बड़ा AMOLED डिस्प्ले और दमदार 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप OIS के साथ मिलता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी 25,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में लेकर आई है और इसपर बैंक ऑफर्स के अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। 

10,000 रुपये से कम में 5G फोन, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा; 5000 रुपये की छूट

खास छूट पर खरीदें Poco X5 Pro

लेटेस्ट पोको डिवाइस के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को Flipkart पर 23,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक इसके लिए SBI, ICICI, Axis Bank या फिर HDFC Bank कार्ड्स के जरिए भुगतान करते हैं तो 3000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके विकल्प में आप एक्सचेंज ऑफर भी चुन सकते हैं। 

कंपनी पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 3,000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज बोनस दे रही है। पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से मिलने वाली एक्सचेंज वैल्यू के अलावा 3000 रुपये की एक्सट्रा छूट मिलेगी। फोन मिरर ब्लैक और स्नोस्टॉर्म वाइट दो कलर्स में उपलब्ध है। 

केवल 6,499 रुपये वाले फोन में iPhone का फीचर, 8GB रैम और 90Hz डिस्प्ले भी

ऐसे हैं Poco X6 के स्पेसिफिकेशंस

पोको के नए फोन में 6.67 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा के साथ मिलता है। IP54 रेटेड फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के अलावा Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 दिया गया है। बैक पैनल पर 64MP मेन, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर वाले कैमरा सेटअप के अलावा फोन में 16MP सेल्फी कैमरा है। इसकी 5000mAh बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments