Thursday, May 15, 2025
Google search engine
HomeNationalइंदिरा कृष्णन ने एनिमल के लिए रश्मिका, रणबीर के साथ लिया शूटिंग...

इंदिरा कृष्णन ने एनिमल के लिए रश्मिका, रणबीर के साथ लिया शूटिंग का आनंद


इंदिरा कृष्णन ने एनिमल के लिए रश्मिका, रणबीर के साथ लिया शूटिंग का आनंद

IANS | Edited By : IANS | Updated on: 03 Dec 2023, 05:20:01 PM

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))

मुंबई:

 
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म एनिमल में काम करने को लेकर फैंटेसी रोमांटिक ड्रामा ध्रुव तारा – समय सदी से परे में राजमाता दुर्गावती की भूमिका निभाने वाली अनुभवी अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन ने अपना अनुभव साझा किया।

उन्होंने कहा, फिल्म का हिस्सा बनना एक अद्भुत अनुभव था। मैं संदीप रेड्डी के साथ काम करने के अवसर की तलाश में थी। दिलचस्प बात यह है कि मेरा चयन उन्होंने ही किया था। वह सभी प्राकृतिक अभिनेताओं को कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने मुझे टीवी स्क्रीन पर देखा। मैंने कहानी में रश्मिका मंदाना की मां की भूमिका निभाई है।

इंदिरा को हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी और तेरे नाम जैसी कई अन्य फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है।

रश्मिका और रणबीर के साथ स्क्रीन साझा करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने आगे कहा, रश्मिका सिर्फ एक खूबसूरत गुड़िया हैं, हमने एक प्यारा बंधन साझा किया। रणबीर प्यारे हैं। उनके प्रति अपार सम्मान और समर्पण था।

उन्‍होंने कहा, रश्मिका कभी-कभी बहुत निराश होकर मुझसे उनकी मदद करने के लिए कहती थी। युवा पीढ़ी को उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए। मैंने पूरे समय टीम के साथ अपने सहयोग का आनंद लिया।

फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.




First Published : 03 Dec 2023, 05:20:01 PM








Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments