Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeNationalइंस्टाग्राम पर अतीक, अशरफ और असद को 'हीरो' दिखाने वाली रील्स हो...

इंस्टाग्राम पर अतीक, अशरफ और असद को ‘हीरो’ दिखाने वाली रील्स हो रही वायरल


Image Source : FILE PHOTO
अतीक, अशरफ और असद को लेकर वायरल हो रहीं रील्स

सोशल मीडिया पर अतीक अहमद एंड फैमिली के नाम पर मुस्लिम युवाओं को भड़काने की साजिश रची जा रही है। सामने आया है कि अतीक अहमद, अशरफ और असद की फोटो पर इमोशनल गाने लगाकर उन्हें हीरो दिखाने की कोशिश हो रही है। इस तरह की रील्स कई अलग-अलग इंस्टाग्राम अकाउंट्स से यूथ के बीच सर्कुलेट हो रही हैं। अब यूपी एसटीएफ और साइबर सेल की नजर ऐसे एकाउंट्स पर है।

पाकिस्तान से भी चल रहे कुछ सोशल मीडिया अकाउंट

अतीक, अशरफ और असद को लेकर ऐसी रील्स फैलाने वाले इन खातों के बारे में एसटीएफ इंस्टाग्राम और फेसबुक को जल्द नोटिस देकर इनकी डिटेल्स मांगेगी ताकि पता लग सके कि किस मंशा से ये अकाउंट्स लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं ये भी सामने आया है कि पाकिस्तान से भी कुछ ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट चलाए जा रहे हैं जिसमें असद और अतीक के लिए इमोशनल गाने लगाकर इन्हें शहीद दिखाया जा रहा है। इस तरह की वीडियो के जरिए युवाओं को भड़काया जा रहा है। जांच एजेंसी इन अकाउंट्स पर नजर बनाए हुए है।

अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या
गौरतलब है कि गैंगस्टर से नेता बने माफिया व समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज में तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आये थे और घटना के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है।

ये भी पढ़ें-

“असली शिवसेना किसकी पाकिस्तान भी बता देगा”, उद्धव के इस बयान पर शिंदे ने दिया करारा जवाब

अयोध्या में राम मंदिर पर किया गया 155 देशों के पानी से अभिषेक, Video भी आया सामने
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments