Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeNationalइजराइल में फंसे राज्यसभा सांसद सहित मेघालय के 27 लोग सुरक्षित, सीमा...

इजराइल में फंसे राज्यसभा सांसद सहित मेघालय के 27 लोग सुरक्षित, सीमा पार कर पहुंचे इजिप्ट


शिलांग. पहाड़ी राज्य के एकमात्र राज्यसभा सदस्य वानवेइरॉय खारलुखी सहित मेघालय के 27 लोगों का एक समूह इजराइल के बेथलहम में फंस गया था. क्योंकि इजराइल पर हमास के हमले के बाद वहां रहना सुरक्षित नहीं था. लेकिन सभी सुरक्षित रूप से सीमा पार कर गए हैं और मिस्र पहुंच गए हैं. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने रविवार को यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने कहा कि सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी के खारलुखी, साथ ही उनकी पत्‍नी और बेटी सहित राज्य के 27 नागरिक, जो तीर्थयात्रा पर यरूशलम गए थे, युद्धग्रस्त क्षेत्र में फंस गए. संगमा ने मीडिया से कहा, “मैं उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय (एमईए) के संपर्क में हूं.” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

हमारे 27 नागरिक सुरक्षित हैं: संगमा
मुख्यमंत्री संगमा ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “नवीनतम जानकारी के अनुसार और विदेश मंत्रालय और हमारे भारतीय मिशन के प्रयासों के माध्यम से मेघालय के हमारे 27 नागरिक, जो इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध संघर्ष क्षेत्र में फंस गए थे, सुरक्षित रूप से सीमा पार कर गए हैं, वे अब मिस्र में हैं.”

ये भी पढ़ें- इजरायल पर हमले के लिए हमास ने क्यों चुनी 6 अक्टूबर की तारीख? कौन है तीसरा ‘खिलाड़ी’

हमास ने अचानक इजरायल पर हमला बोला
6 अक्टूबर को हमास ने अचानक इजरायल पर हमला कर दिया था. एक के बाद एक 5000 रॉकेट दागे और इजरायल के सुरक्षा घेरे को तोड़कर बॉर्डर से लगे इलाकों में घुस गए थे.  हमास की तरफ से शनिवार सुबह से ही इजरायल पर रॉकेट की बारिश हो रही है. वहीं इजरायल ने भी इस हमले का पलटवार करते हुए हमास पर धावा बोल दिया है. खबर के अनुसार, एक इजरायली सैन्य अधिकारी का कहना है कि गाजा और दक्षिणी इजरायल में हमास के साथ लड़ाई में ‘सैकड़ों आतंकवादी’ मारे गए हैं और दर्जनों को पकड़ लिया गया है. इजरायल की सेना ने अपने बयान में चुन-चुनकर हमास के ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया है.

Tags: Benjamin netanyahu, Egypt, Hamas, Israel News, Meghalaya



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments