Home World इजरायली सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मारा गया हमास का चीफ ऑफ स्टाफ मारवान इस्सा – India TV Hindi

इजरायली सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मारा गया हमास का चीफ ऑफ स्टाफ मारवान इस्सा – India TV Hindi

0
इजरायली सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मारा गया हमास का चीफ ऑफ स्टाफ मारवान इस्सा – India TV Hindi

[ad_1]

हमास का चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मारवान इस्सा।- India TV Hindi

Image Source : IDF ON X
हमास का चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मारवान इस्सा।

इजरायली सेना को गाजा में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इजरायली सेना ने एक भूमिगत ऑपरेशन में हमास आतंकी संगठन के चीफ ऑफ स्टाफ मारवान इस्सा को मार गिराने का दावाव किया है। इजरायली सेना ने इस भूमिगत ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया है। हालांकि शुरू में इजरायली सेना ने एक्स मीडिया पोस्ट पर यह कहा था कि ऑपरेशन भूमिगत होने की वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमास चीफ मारवान को मार गिराया गया या नहीं। इस क्षेत्र में कोई इजरायली बंधक भी नहीं था। मगर इसके कुछ देर बाद इजरायली सेना की ओर से दूसरा पोस्ट किया गया, जिसमें यह कहा गया कि हमास आतंकी मारवान इस्सा का सफाया कर दिया गया है। 

मारवान इस्सा को मारना इजरायली सेना के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। क्योंकि इसी आतंकी के पास हमास संगठन के सैन्य संचालन की पूरी कमान थी। अब तक इजरायली हमले में हमास के ज्यादार टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं। मारवान इस्सा की भी इजरायली सेना को लंबे समय से तलाश थी। 

यह भी पढ़ें

इजरायल ने सीरिया में फिर बरसाया बम, हवाई हमले में चरमपंथियों के कई ठिकाने तबाह

भारतीय नौसेना के सामने समुद्री लुटेरों ने टेके घुटने, सोमालिया के 35 जलदस्युओं ने किया आत्मसमर्पण

 

Latest World News



[ad_2]

Source link